जांजगीर-चांपा: जिले के खोखरा मोड़ के पास 2 बाइक के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों मोटरसाइकिल पर सवार 4 युवक घायल हुए हैं। चारों को इलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया है। वहीं एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे बिलासपुर रेफर किया गया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सवार होकर 3 युवक मानसिंह सूर्यवंशी (19 वर्ष), सूरज गोड (24 वर्ष) और मनोज कुमार राठौर (25 वर्ष) अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए पामगढ़ थाना क्षेत्र के उभाटा गांव जा रहे थे। तीनों युवक सरखो के रहने वाले हैं और वहीं से बारात में जाने के लिए निकले थे। वहीं दूसरी बाइक पर सवार युवक शशि कुमार पटेल (33 वर्ष) निवासी लोहारसी अपनी साली की शादी में शामिल होने के लिए बालको जिला कोरबा जाने के लिए निकला था।
जिला अस्पताल जांजगीर में घायल युवक का इलाज जारी।
जांजगीर के खोखरा मोड़ के पास दोनों बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद चारों युवक सड़क पर जा गिरे। हादसे में दोनों बाइक पर सवार चारों युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। जिला अस्पताल में चारों को भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल युवक मनोज कुमार राठौर को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया। बाइक मनोज कुमार चला रहा था, जिसके सिर पर गंभीर चोट लगी है। साथ ही बाएं पैर की जांघ भी बुरी तरह से घायल है।
गंभीर रूप से घायल युवक मनोज कुमार राठौर को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
बता दें कि घायल मानसिंह सूर्यवंशी हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र है। सूरज गोड और मनोज कुमार राठौर मजदूरी करते हैं। वहीं दूसरी बाइक पर सवार शशि कुमार पटेल बिजली ऑफिस शिवरीनारायण में मेंटेनेंस का काम करता है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।