Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुरप्रदेश में इस बार पड़ेगी भीषण गर्मी, इस महीने गर्मी रहेगी चरम...

प्रदेश में इस बार पड़ेगी भीषण गर्मी, इस महीने गर्मी रहेगी चरम सीमा पर…

मौसम विभाग जल्द जारी करेगी एडवाइजरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार पिछले साल के मुकाबले तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. प्रदेश में तामपान बढ़ोतरी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. आने वाले दिनों में बढ़ती गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रखने के लिए जल्द एडवाइजरी जारी करेगी.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि पिछली बार के मुकाबले इस बार गर्मी ज्यादा बढ़ सकती है. तापमान में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. आज और कल में तापमान में गिरावट होगी और इसके बाद 4 मार्च से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

इस बार गर्मी ज्यादा बढ़ने की संभावनाएं नजर आ रही है. मार्च के अंतिम सप्ताह में तापमान 40 डिग्री के पार होने की संभावना बन रही है. मई के आखिरी सप्ताह में गर्मी अपनी चरम सीमा पर होगा. जिसके लिए हम एडवाइजरी जारी करने की तैयारी भी कर रहे हैं. पशु पक्षियों, फसलों, व आमजनता का ध्यान रखते हुए एक दो दिनों में जल्द ही एडवाइजरी जारी की जाएगी.

पूर्वानुमान के मुताबिक, भारत के विभिन्न राज्यों में से छत्तीसगढ़ व उड़ीसा में पड़ेगी सबसे अधिक गर्मी..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular