Thursday, December 26, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: मां के चरित्र पर शक, चाकू से गोदकर मार डाला... फर्श...

              कोरबा: मां के चरित्र पर शक, चाकू से गोदकर मार डाला… फर्श पर लहूलुहान मिली लाश, शराब पीने की लत से भी परेशान था बेटा

              कोरबा: जिले के राताखार बस्ती में चरित्र शंका को लेकर एक बेटे ने अपनी मां की चाकू से गोदकर जान ले ली। मां को शराब पीने की भी लत थी, जिसके कारण बेटा परेशान रहता था। मृतक महिला का नाम मीरा उरांव है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

              जानकारी के मुताबिक, मीरा उरांव राताखार बस्ती में अपने छोटे बेटे मनोज उरांव के साथ रहती थी। उसके पति की मौत काफी सालों पहले हो चुकी है, वहीं बड़ा बेटा पॉक्सो एक्ट के तहत पहले से ही जेल की सजा काट रहा है। मृतका को शराब पीने की भी लत थी, जिससे छोटा बेटा बहुत तनाव में रहता था, साथ ही दोनों के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। साथ ही बेटे को मां के चरित्र पर भी संदेह था, जिसके कारण वो हमेशा उससे झगड़ा करता रहता था।

              मीरा उरांव का शव, पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।

              मीरा उरांव का शव, पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।

              गुरुवार रात बेटा मनोज उरांव घर पहुंचा, तो एक बार फिर मां के साथ उसका विवाद होने लगा। गुस्साए बेटे ने चाकू निकाला और मां पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। इधर आसपास के लोग जब शोरगुल सुनकर घर पहुंचे, तो वहां महिला लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

              जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस, लोगों के बयान किए दर्ज।

              जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस, लोगों के बयान किए दर्ज।

              मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और आरोपी बेटे की तलाश शुरू की। आरोपी बेटा गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। शुक्रवार को महिला के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसके खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular