Wednesday, April 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़सालों का सपना पूरा हुआ: ​​​​​​​बिलासपुर पहुंची एलायंस एयर की फ्लाइट का...

सालों का सपना पूरा हुआ: ​​​​​​​बिलासपुर पहुंची एलायंस एयर की फ्लाइट का वॉटर कैनन से वेलकम; CM बघेल ने कहा- सुबह की उड़ान शुरू तो ATF पर वैट जीरो…

  • बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट को फूलों से सजाया गया, अंदर से लेकर बाहर तक जश्न का माहौल
  • केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा- ये उड़ान केंद्र और राज्य के बीच बेहतर समन्वय का उदाहरण

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बहुप्रतीक्षित उड़ान का इंतजार खत्म हो गया। बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट पर सोमवार को एलाइंस एयर की फ्लाइट की सफल लैंडिंग हुई। इस दौरान CM भूपेश बघेल ने कहा, सपना पूरा हुआ। वहीं केंद्रीय उड्‌डयन मंत्री हरदीप पुरी ने इसे केंद्र व राज्य के बीच बेहतर तालमेल का उदाहरण बताया। इससे पहले दिल्ली से पहुंची दोनों फ्लाइट का वॉटर कैनन से वेलकम किया गया। एयरपोर्ट के अंदर से बाहर तक जश्न का माहौल रहा।

वर्चुअल शुभारंभ समारोह में CM बघेल ने कहा, आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण है। बिलासपुर को हवाई सेवा से जोड़ने का पुराना सपना आज पूरा हो रहा है।

वर्चुअल शुभारंभ समारोह में CM बघेल ने कहा, आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण है। बिलासपुर को हवाई सेवा से जोड़ने का पुराना सपना आज पूरा हो रहा है।

वर्चुअल शुभारंभ समारोह में CM बघेल ने कहा, आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण है। बिलासपुर को हवाई सेवा से जोड़ने का पुराना सपना आज पूरा हो रहा है। कहा, इस उड़ान के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों के लिए देश की राजधानी नई दिल्ली, जबलपुर और प्रयागराज जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। CM ने कहा, एयरलाइन कंपनी रात्रि विश्राम के बाद सुबह की उड़ान शुरू करती है, तो छत्तीसगढ़ में ATF पर वैट जीरो करने पर सहमत हैं। अभी 4 फीसदी है।

बिलासपुर एयरपोर्ट शुरू होने पर पहली फ्लाइट से उड़ान भरने को लेकर यात्री भी खूब उत्साहित दिखाई दिए।

बिलासपुर एयरपोर्ट शुरू होने पर पहली फ्लाइट से उड़ान भरने को लेकर यात्री भी खूब उत्साहित दिखाई दिए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा- रायपुर में नए टर्मिनल भवन का निर्माण
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, इस हवाई सेवा से क्षेत्र में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। रायपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए अब तक130 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। नए टर्मिनल भवन का निर्माण भी विचाराधीन है। इसके बनने से यात्रियों की संख्या 2.7 मिलियन से बढ़कर 7 मिलियन प्रतिवर्ष हो जाएगी। कहा, रीजनल कनेक्टीविटी स्कीम के तहत जगदलपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर में एयरपोर्ट के विकास पर 125 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।

बिलासपुर-नई दिल्ली के बीच फ्लाइट शुरू होने की खुशी में एयरपोर्ट के अंदर से लेकर बाहर तक जश्न का माहौल रहा।

बिलासपुर-नई दिल्ली के बीच फ्लाइट शुरू होने की खुशी में एयरपोर्ट के अंदर से लेकर बाहर तक जश्न का माहौल रहा।

सप्ताह में 4 दिन दिल्ली से 2 फ्लाइट होंगी संचालित

  • बिलासपुर से दिल्ली के लिए ATR 72 एयरक्राफ्ट की दो फ्लाइट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी। पहली फ्लाइट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए अपराह्न 3.20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। यहां से 3.45 बजे प्रयागराज होते हुए दिल्ली लौटेगी। (दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर (1520-1545)-प्रयागराज-दिल्ली)।
  • इसी तरह दूसरी फ्लाइट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। यहां से फिर 4.30 बजे जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी (दिल्ली-प्रयागराज-बिलासपुर (1600-1630)-जबलपुर-दिल्ली)। इसके पहले एलाइंस एयर ने बुधवार शाम को उड़ानों का शेड्यूल जारी कर दिया है। 1 मार्च की उड़ान के लिए टिकटों की बुकिंग भी अब से शुरू हो गई है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular