Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़बीसीसी न्यूज़24: एमसीएच में ऑक्सीजन कम होने पर मचा हड़कंप,4 कोरोना संक्रमितों...

बीसीसी न्यूज़24: एमसीएच में ऑक्सीजन कम होने पर मचा हड़कंप,4 कोरोना संक्रमितों ने दमतोड़ा, परिजनों ने लापरवाही का आराेप लगाते हुए किया हंगामा

 (बीसीसी न्यूज़24): शनिवार रात से मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई में दिक्कत आने से पूरी रात हड़कंप मचा रहा। जिसके चलते गंभीर दाे मरीजाें काे केजीएच में ही भर्ती रखा गया। शनिवार रात से सुबह तक 4 कोरोना संक्रमितों ने दमताेड़ दिया। इसके साथ ही 222 लाेग संक्रमित मिले हैं। रविवार काे एमसीएच में ऑक्सीजन आपूर्ति काे लेकर दिन भर परेशानी रही। डाक्टराें के मुताबिक ज्यादातर मौतें अचानक ऑक्सीजन लेवल गिरने से हो रही हैं। एमसीएच में शनिवार रात से ही ऑक्सीजन आपूर्ति में परेशानी हाेने पर डाक्टराें के हाथ पैर फूल गए। किसी तरह से रात गुजारने के बाद रविवार सुबह से दाेपहर तक ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई गई। अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करमेली गांव के युवक की माैत हाे गई। परिजनों लापरवाही का आराेप लगाते हुए हंगामा करने लगे। वहीं ढिमरापुर के 57 वर्षीय शख्स की माैत हाे गई। मेकाहारा के डाक्टराें उसे ब्राट डेड बता कर शव कब्जे में कर लिया। जबकि कैजुअल्टी वार्ड में भर्ती साेनिया नगर रायगढ 44 वर्षीय व्यक्ति की सुबह 7:55 बजे जान गई। सुबह पौने 11 बजे दराेगापारा 63 वर्षीय शख्स की जेएमजे हॉस्पिटल में माैत हाे गई। सीएमएचओ डा. एसएन केशरी ने बताया कि रविवार काे मेडिकल कॉलेज से आई रिपाेर्ट में आरटीपीसीआर से 125, एंटीजन से 84 तथा ट्रू-नॉट से 13 सहित 222 लाेग संक्रमित मिले हैं। पार्क सिटी में 2, खम्हरिया 3, इंदिरा नगर 3, किराेड़ीमलनगर 5, तरकेला 5,घरघाेडा 3, बरमकेला में सरिया, बाेंदा, झनकापुर, बड़ेनवापारा सहित-26, एमएसपी प्लांट 14, केजीएच-5, सारंगढ़, भेढ़वन, रेंजरपारा, जेलपारा,अग्रसेन चाैक, पेलपारा, सुलाैनी, चंटीपाली सहित-26 सत्तीगुड़ी चाैक, भगवानपुर, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड, मालीडीपा, राजीव नगर काेतरा राे़ड, बेलादूला, माेदी नगर, पतरापाली, पंजरीपाली जिंदल, केलाेबिहार, नटवर स्कूल, पुलिस लाइन, खैरपुर, मालीपारा हाउसिंग बाेर्ड कालाेनी, काेष्टापारा, भानुनगर, बंगलापारा, मिट्टूमुड़ा, सहदेवपाली में एक एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।

बरमकेला और सारंगढ़ में बढ़ रहे संक्रमित मरीज
रविवार काे मेडिकल कालेज से आई रिपाेर्ट में बरमकेला और सारंगढ़ ब्लाक में 26-26 मरीज संक्रमित मिले हैं। इससे पहले भी इन ब्लाकाें में प्रतिदिन तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जबकि जहां पर संक्रमित लाेग मिल रहे हैं, उनमें से प्राइमरी कांट्रैक्ट में आने वाले लाेगाें की जांच नहीं की जा रही है। शुक्रवार और शनिवार काे उन्हीं की जांच की गई जाे काेराेना संक्रमण के लक्षण से ग्रसित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular