सूरजपुर: संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने आज जिले के जनपद भैयाथान अन्तर्गत तेलगवां सलका मार्ग पर डगमलापारा में 2.30 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद राज्य और भटगांव विधानसभा में चारों तरफ विकास के कार्य निरंतर हो रहे हैं। सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं को ध्यान में रख कर योजना अनुरूप कार्य कर रही हैं। हमारी सरकार ने पहले किसानों का धान 2500 रूपये प्रति क्विंटल में खरीदा, अब किसानों को 2800 रूपये प्रति क्विंटल धान का मूल्य दिया जाएगा। साथ ही पहले प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान खरीदा जाता था, उसे बढ़ाकर 20 क्विंटल कर दिया गया है, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत भी किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश में चारों तरफ पुल-पुलिया सड़क का निर्माण किया जा रहा है तथा जहां-जहां काम बाकी है उसे भी जल्द पूरा किया जाएगा। किसानों की सुविधा के लिए भटगांव, लटोरी, बिहारपुर मंे तहसील कार्यालय और बतरा, खोपा सहित कई जगह पर धान खरीदी केंद्र खोला गया है। साथ ही कई जगह पर नई सोसाइटी की स्थापना कराई गई है। कई जगह पर बैंक की शाखा भी खुलवाई है, जिससे कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। बच्चों को अंग्रेज़ी में पढ़ाई करने के लिए जिले के विभिन्न जनपदों में स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोले हैं। युवाओं को 2500 रूपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य श्री सुभाष गोयल, जनपद पंचायत भैयाथान अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना पैकरा, श्री मुकेश अग्रवाल, नगर पंचायत भटगांव अध्यक्ष श्री सूरज गुप्ता, एल्डरमैन श्री अफरोज खान, पार्षद श्री सुखदेव राजवाड़े, श्री लालजी राजवाड़े, राजीव गांधी मितान क्लब के संयोजक श्री लोकेश गुर्जर ने भी संबोधित किया।