Saturday, April 27, 2024
Homeउत्तरप्रदेशताज महल में बम की खबर: पर्यटकों को बाहर निकाला गया, पूरे...

ताज महल में बम की खबर: पर्यटकों को बाहर निकाला गया, पूरे ताज परिसर में सर्च ऑपरेशन जारी; किसी ने फोन कर धमकी दी थी…

किसी ने फोन कर ताज महल में विस्फोटक होने की सूचना दी थी। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।- फाइल फोटो

ताज महल में बम की खबर के बाद पर्यटकों को बाहर निकाला गया है। मौके पर अफरातफरी का माहौल है। बताया जा रहा है कि किसी ने फोन कर ताज महल में बम रखने की धमकी दी थी। इसके बाद CISF और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गए। पूरे परिसर में तलाशी ली जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि ताज महल के दोनों दरवाजे बंद कर दिए गए हैं।

पुलिस ने बताया, ‘बम रखने की सूचना किसी अज्ञात व्यक्ति ने 112 नंबर पर दी। उसने कहा कि सैनिक भर्तियों में गड़बड़ियां हो रही हैं। इसकी वजह से उसकी भर्ती नहीं हो पाई। उसने ताज महल में बम रख दिया है। कुछ देर में फट जाएगा।’

पूरे ताज महल परिसर और आस पास के इलाकों में CISF और स्थानीय पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। पूरे इलाके को कॉर्डन ऑफ कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पूरे ताज महल परिसर और आस पास के इलाकों में CISF और स्थानीय पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। पूरे इलाके को कॉर्डन ऑफ कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular