Tuesday, April 23, 2024
Homeबिलासपुरबिलासपुर में गुंडागर्दी: मोहल्ले में आने पर युवकों ने 11वीं के छात्र...

बिलासपुर में गुंडागर्दी: मोहल्ले में आने पर युवकों ने 11वीं के छात्र को घूंसे और रॉड से पीटा, दोस्त के घर नोट्स लेने गया था…

  • सिविल लाइंस क्षेत्र के मसानगंज में देर रात की घटना
  • मोहल्ले में कैसे आए कहते हुए छात्र को गालियां दी और फिर पीटा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बार फिर युवकों की गुंडागर्दी सामने आई है। इस बार युवकों ने गुरुवार देर रात उनके मोहल्ले में आए एक छात्र को घूंसों और रॉड से पीट दिया। छात्र अपने दोस्त के पास नोट्स लेने पहुंचा था। मारपीट के चलते छात्र के सिर पर चोटें आई हैं। मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, गोडपारा निवासी आदित्य केशरवानी 11वीं में पढ़ता है। वह गुरुवार रात करीब 10 बजे मसानगंज में रहने वाले अपने क्लासमेट के घर नोट्स लेने के लिए गया था। वहां से नोट्स लेकर बाइक से घर जाने लगा तभी मोहल्ले में रहना वाला शदाब खान अपने दो-तीन साथियों के साथ पहुंच गया।

FIR करने पर जान से मारने की धमकी भी दी
आरोप है कि शदाब ने हमारे मोहल्ले में कैसे आए हो, कहते हुए गालियां देनी शुरू कर दी। इसके बाद सबने मिलकर आदित्य को घूसों और रॉड से पीटना शुरू कर दिया। इसके चलते सिर पर चोट आई है। आरोपियों ने FIR करने पर जान से मारने की भी धमकी दी। इस दौरान वेदांश पांडेय और आदित्य सोनी बीच-बचाव किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular