Wednesday, December 3, 2025

              कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने वाड्रफनगर विकासखण्ड के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण….

              बलरामपुर: कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने आगामी विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए वाड्रफनगर विकासखण्ड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए मतदान केंद्रों एवं स्ट्रांग रूम में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

              कलेक्टर ने महुली, करमडीहा, मेंढारी, बसंतपुर, फूलीडूमर के मतदान केंद्रों एवं वाड्रफनगर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की मूलभूत आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री एक्का ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए, इसके लिए उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के मापदंड के अनुसार कक्ष, बिजली, पेयजल, शौचालय, रैम्प, व्हील चेयर आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्ट्रॉग रूम में सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों के तौर पर चयनित सभी भवनों का आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य शीघ्र सम्पन्न कराने को कहा।

              इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) श्री प्रशांत कतलम, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री शशि चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर श्री प्रमोद सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


                              Hot this week

                              KORBA : पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का होगा वार्षिक सत्यापन

                              प्रथम चरण में निगम के बालको व रविशंकर नगर...

                              रायपुर : मनियारी बैराज के कार्य के लिए 148 करोड़ रूपए स्वीकृत

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा मुंगेली जिले...

                              रायपुर : वन मंत्री केदार कश्यप ने नवागढ़ ब्लॉक के गिधवा – परसदा पक्षी विहार का किया दौरा

                              प्रवासी पक्षियों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु किए महत्त्वपूर्ण...

                              रायपुर : डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर राज्यपाल ने किया नमन

                              रायपुर: भारत के प्रथम राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. राजेंद्र प्रसाद...

                              Related Articles

                              Popular Categories