Sunday, September 14, 2025

2 ट्रकों की आमने-सामने से टक्कर, जिंदा जल गया ड्राइवर….. रायपुर-जगदलपुर NH-30 पर हादसा, गाड़ियों के नंबर से मालिक का पता लगा रही पुलिस

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे-30 पर रविवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ है। दो ट्रकों की आमने-सामने से टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। जिसमें एक चालक अंदर ही जिंदा जल गया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। इधर, पुलिस वाहन के नंबर से डिटेल्स खंगाल कर मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मामला बस्तर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, एक ट्रक जगदलपुर से रायपुर की तरफ जा रहा था तो वहीं दूसरा विपरीत दिशा से आ रहा था। इस बीच बालेंगा और भानपुरी के बीच दोनों में आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। एक का चालक तो किसी तरह से अपनी जान बचा कर निकल गया। लेकिन, दूसरे ट्रक का ड्राइवर अंदर ही फंसा रह गया। आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

टक्कर के बाद दोनों ट्रक में आग फैल गई, एक चालक अंदर ही जिंदा जल गया।

टक्कर के बाद दोनों ट्रक में आग फैल गई, एक चालक अंदर ही जिंदा जल गया।

हादसे के दौरान इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी। मौके पर जवान पहुंचे। जिन्होंने फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुलाया। आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग बुझाने के बाद अंदर से एक जली हुई लाश को बरामद कर लिया गया है। जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। फिलहाल ट्रक चालक का नाम और वह कहां का रहने वाला था। इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है।

राहगीरों ने वीडियो बनाकर पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

राहगीरों ने वीडियो बनाकर पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

बताया जा रहा है कि पुलिस ट्रक के नंबर प्लेट से उनके मालिकों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि, इनमें से एक ट्रक के चालक को झपकी आ गई होगी। जिससे वह सामने से आ रहे दूसरे ट्रक को टक्कर मार दिया होगा। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : नई दिल्ली में दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन 15 और 16 सितंबर को

                                    छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम होंगे शामिल रायपुर:...

                                    KORBA : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : श्रम विभाग का विशेष आयोजन

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव वर्ष...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories