Thursday, October 9, 2025

बीच सड़क पर मिली व्यक्ति की लाश…. शादी से लौटते वक्त नशे में पिकअप से गिरा, ड्राइवर को नहीं चला पता; मौत

जशपुर: जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक व्यक्ति की लाश मिली है। शख्स की पहचान असमलाल मुंडा (50 वर्ष) के रूप में हुई, जो शादी समारोह से लौटते वक्त तेज रफ्तार पिकअप से गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इधर पिकअप ड्राइवर को उसके गिरने का पता नहीं चला और वो आगे बढ़ गया। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, लोदाम चौकी इलाके में गुमला-कटनी नेशनल हाईवे- 43 पर ग्राम धौठाटोली के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। मृत व्यक्ति की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था। व्यक्ति ने काली पैंट, लाल शर्ट और गले में सफेद गमछा बांधा हुआ था, साथ ही उसके कपड़ों में हल्दी लगी हुई थी, जिससे पुलिस ने ये अनुमान लगाया कि वो किसी शादी समारोह से लौट रहा होगा।

बीच सड़क पर पड़ी मिली व्यक्ति की लाश।

बीच सड़क पर पड़ी मिली व्यक्ति की लाश।

इस आधार पर पुलिस ने जांच करनी शुरू की, तो पता चला कि मृतक का नाम असमलाल मुंडा (50 वर्ष) है, जो ग्राम टिकैतगंज का रहने वाला था। वो अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। सोमवार को उसने समारोह में जमकर शराब पी। इसके बाद मंगलवार तड़के वो अपने गांव जाने की बात कहकर निकला, हालांकि वो नशे में धुत्त था, जिसके कारण परिवार वालों ने उसे ऐसी हालत में वापस लौटने के लिए मना किया था, लेकिन वो नहीं माना।

लोगों ने सड़क पर लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को दी।

लोगों ने सड़क पर लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को दी।

इसके बाद पिकअप में सवार होकर व्यक्ति टिकैतगंज जाने के लिए निकला, लेकिन गांव पहुंचने से करीब 22 किलोमीटर पहले ग्राम धौठाटोली के पास नशे की हालत में गाड़ी से गिर गया। उसके गाड़ी से गिरने का पता ड्राइवर को नहीं चला और वो आगे बढ़ गया। इधर तेज रफ्तार वाहन से गिरने की वजह से असमलाल को काफी चोट आई और समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह लाश देखकर लोगों ने लोदाम चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी।

लोदाम चौकी प्रभारी ललित सिंह नेगी ने बताया कि मृतक के हाथ-पैर और सिर पर गहरे चोट के निशान हैं। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने भी बताया कि सिर पर गंभीर चोट और खून जम जाने की वजह से उसकी मौत हुई है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : आदि कर्मयोगी शिविर में मेघनाथ को मिली राहत

                                    10 माह के पेंशन का हुआ भुगतानरायपुर: आदि कर्मयोगी...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1194.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1194.9...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories