Sunday, January 11, 2026

              कोरबा: शीतल शरबत मंदिर में आ रही लोगों की भीड़…. महापौर, कांग्रेसियों के साथ आज स्वयं लगे शरबत पिलाने में….

              कोरबा (BCC NEWS 24): नवतपा में पांच दिन तक लगातार आंधी तूफान और बारिश के बाद छठवें दिन से भीषण गर्मी से लोग परेशान दिख रहे हैं, लेकिन कोरबा एक ऐसा शहर है जहां भीषण गर्मी के बाद भी सुबह से रात तक लोगांे की हलचल बनी रहती हैं। भीषण गर्मी में भी यहां की सड़क में हमेशा भीड़ भाड बनी रहती है, ऐसे में लोगों का गला सुखना भी लाजिमी है। कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के सहयोग से शांति देवी मेमोरियल सोसायटी द्वारा शहर के बीचों-बीच जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने एवं कोसाबाड़ी चौक में शांति हिरो के सामने संचालित शीतल शरबत मंदिर इस भीषण गर्मी में शरबत से राहगीरों के दिलों दिमाग को शीतलता प्रदान कर रहे हैं।

              इन शीतल शरबत मंदिरों में राहगीरों की भीड़ को देखते हुए बीच बीच में कांग्रेसजन लोगों को शरबत पिलाते दिख जाते हैं। आज महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व निगम सभापति संतोष राठौर, कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बंटी शर्मा सहित अन्य कांग्रेसी राहगीरों को शरबत वितरण में लग गये। यह कार्य ही ऐसा पुनित है कि मन करता है कि इस भीषण गर्मी में लोगों की सेवा करें। दोनों जगह शीतल शरबत मंदिर संचालित होने के साथ-साथ शीतल शरबत मंदिर का मोबाईल रथ भी शहर में घुम रहा है और हाट बाजार सहित अन्य सार्वजनिक एवं भीड़भाड़ क्षेत्र में लोगों का गला तृप्त कर रहा है। बीते कुछ वर्षो से श्री अग्रवाल के सहयोग से यह पुनित कार्य लगातार जारी है।


                              Hot this week

                              रायपुर : पक्के मकान का सपना हो रहा साकार, ग्रामीण परिवारों का आवास बन कर तैयार

                              प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने श्री कृष्णा विश्वास को...

                              रायुपर : प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हुआ पक्के घर का सपना-ज्ञानु भगत

                              रायुपर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का उद्देश्य ग्रामीण बेघर...

                              रायपुर : वनमंत्री केदार कश्यप से बीजापुर के पंच-सरपंचों ने की सौजन्य भेंट

                              ग्रामीण विकास एवं सुशासन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने...

                              Related Articles

                              Popular Categories