सूरजपुर: मैं यंकर सिंह पिता कमल साय, ग्राम मानी विकासखण्ड सूरजपुर का निवासी हूँ। पशुधन विकास विभाग से सूकर त्रयी इकाई वितरण योजना वर्ष 2019-20 अन्तर्गत उन्नत नस्ल का 02 मादा एवं 01 नर सूकर प्राप्त हुआ था। जिसका मैंने पशुधन विकास विभाग के मार्गदर्शन में वैज्ञानिक तौर पर सूकर पालन आरम्भ कर व्यवसाय की शुरुआत किया। पशुधन विकास विभाग की ओर से मुझे हमेशा सहयोग एवं सलाह मिलता रहता है। जिससे मेरा सुकर व्यवसाय अच्छा चल रहा है। आज मेरे पास वर्तमान में छोटे बड़े मिलाकर 92 सूकर है। विगत 04 वर्षाे में सूकर पालन करके लगभग 7,00000 लाख रुपये का आय अर्जित किया, जिसमें से लगभग राशि 500000 लाख रुपये का आधुनिक पद्धति का सूकर शेड़ पशुधन विकास विभाग के मार्गदर्शन में निर्माण किया हूँ। जिसमें मेरे द्वारा वर्तमान में 92 सूकर संधारित किये गये है। जिससे मेरी वार्षिक आय लगभग 200000 से 250000 लाख का आमदनी कर लेता हूँ।