Thursday, November 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: रामानुजनगर में किया जा रहा सर्वाइकल कैंसर(अपंस्क्रीनिंग) की निःशुल्क जांच...

सूरजपुर: रामानुजनगर में किया जा रहा सर्वाइकल कैंसर(अपंस्क्रीनिंग) की निःशुल्क जांच…

सूरजपुर: महिलाओं में होने वाले कैंसर में सर्वाइकल कैंसर महिलाओं की एक प्रमुख समस्या बनी हुई है एसिटिक एसिड के साथ गर्भाशय ग्रीवा का दृश्य निरीक्षण एक प्रभावी सस्ती जांच परीक्षण है। जिसमें जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर रामानुजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क किया जाता है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह के मार्गदर्षन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक गणपत नायक एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ. दीपक जायसवाल खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके विश्वकर्मा के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर में प्रतिदिन सर्वाइकल कैंसर का जांच निःशुल्क किया जा रहा है। पॉजिटिव पाए गए मरीजों को जिला चिकित्सालय में भेजा जा रहा है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर में प्रतिदिन वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ. राजश्री  सिंह, डॉ. सीमा त्रिपाठी, डॉ. सुमित सोनी एनसीडी ब्लॉक नोडल अधिकारी, राजेश द्विवेदी के द्वारा प्रतिदिन ओपीडी में आने वाली महिलाओं का जिनको समस्या है जांच एवं उपचार निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक संदीप नामदेव स्टाफ नर्स श्रीमती गीता साहू, श्रीमती अनीता साहू, कुमारी अंजली कुजुर, काउंसलर मीना पैकरा का विशेष योगदान रहता है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular