Tuesday, November 4, 2025

              दुर्ग पुलिस ने लाखों की ब्राउन शुगर की जब्त… छोटू राइट नाम से विख्यात ड्रग पैडलर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

              DURG: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छोटू राइट नाम से विख्यात ड्रग पैडलर सहित तीन आरोपियों को ब्राउन शुगर बेचते हुए गिरफ्तार किया है। इनके पास से 6 लाख रुपए से अधिक कीमत की 274 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त की गई है। एक आरोपी मौके से फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

              दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया कि दुर्ग एसपी ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आरोपी की पताशाजी के दौरान उन्हें मुखबीर से सूचना मिली थी कि विजय नगर बैंक कालोनी निवासी लाला साहू अपने साथियों के साथ मिलकर पीटर के खंडहरनुमा मकान के सामने अवैध रूप से ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खंडहरनुमा मकान के पास से 4 संदिग्धों को गिरफ्तार कर थाने लाई। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपना नाम लालाराम साहू (27 वर्ष) निवासी विजय नगर दुर्ग, नितिश पाण्डेय उर्फ छोटू राइट (22 वर्ष) निवासी ग्रीन चौक दुर्ग और शंकर उर्फ चिंटू नागवंशी (29 वर्ष) निवासी ग्रीन चौक पताया। इन लोगों के साथ एक आरोपी बुच्ची उर्फ डोमेन्द्र भी था, जो मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

              जब्त की गई ब्राउन शुगर

              जब्त की गई ब्राउन शुगर

              अलग-अलग बंडलों में छिपाकर रखे थे ब्राउन शुगर
              पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी काफी लंबे समय से इस काम में लिप्त हैं। जब घेराबंदी करके उन्हें पकड़ा गया तो उन लोगों ने अलग-अलग करके 14 बंडल में ब्राउन शुगर छिपाकर रखा था। तलाशी लेने पर उनके पास से 274 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त की गई है। जिसकी कीमत 6 लाख रुपए से अधिक है। इस कार्रवाई में मोहननगर टीआई विपिन रंगारी, सउनि राघवेन्द्र सिंह, सायबर सेल से प्र. आर. चंद्रशेखर बंजीर एवं दुर्ग सिविल टीम से आरक्षक जावेद खान, किशोर सोनी, नासीर बक्स, गौर सिंह, कमलेश यादव, थॉमसन पीटर, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद, मनोज कुमार शामिल थे।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025 : नवाचार और निवेश से गढ़ रहा है भविष्य

                              रायपुर: वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा आज नवा...

                              रायपुर : श्रमिक सशक्तीकरण की दिशा में 25 वर्ष की उपलब्धि

                              राज्योत्सव में श्रम विभाग की प्रदर्शनी बनी विशेष आकर्षण...

                              Related Articles

                              Popular Categories