Friday, November 14, 2025

              बेटी की शादी के पहले पिता की मौत… बहनोई के साथ मूंगफली तोड़ रहा था, करंट की चपेट में आने से दोनों की जान गई

              जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बेटी की शादी के पहले एक पिता की मौत हो गई। वो अपने बहनोई के साथ खेत में मूंगफली तोड़ रहा था। इसी दौरान जीजा और साला करंट की चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद से शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है। मामला बम्हनीडीह थाना क्षेत्र का है।

              जानकारी के मुताबिक, कपिस्दा निवासी भरत धीवर(52) और जैजेपुर निवासी उसका जीजा पीतांबर धीवर (45) गुरुवार दोपहर को खेत में मूंगफली तोड़ने गए थे। बताया गया है कि पास में ही एक नदी है, जिससे भरत इन दिनों पंप के जरिए फसलों की सिंचाई करता था।

              जमीन के गीला होने के चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

              जमीन के गीला होने के चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

              गुरुवार को भी उसने देखा कि खेत सूखा हुआ है। इस वजह उसने खेत को गीला करने ले लिए पंप को चालू कर दिया। इसके बाद भरत अपने जीजा के साथ मिलकर मूंगफली तोड़ने लग गया। उसी दौरान दोनों बगल से गए बिजली तार की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। माना जा रहा है कि जब दोनों को करंट लगा, तब जमीनी गीली हो चुकी थी। इस वजह से दोनों की मौके पर ही जान चली गई।

              शाम को पहुंचे परिजन

              उधर, इस हादसे के बाद दोनों के शव खेत पर ही पड़े थे। दोनों जब शाम तक नहीं लौटे, तब परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव बरामद किए और पीएम के लिए भेज दिया था। अब शुक्रवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया है।

              गुरुवार शाम को परिजन और आस-पास के लोग खेत पर ही पहुंच गए थे।

              गुरुवार शाम को परिजन और आस-पास के लोग खेत पर ही पहुंच गए थे।

              5 जून को बेटी की शादी

              बताया गया है कि भरत धीवर की बेटी की शादी 5 जून को होने वाली थी। इसकी सारी तैयारियां परी कर ली गई थीं। घर पर मेहमान भी आने लगे थे। इसी वजह से भरत का जीजा भी उसके यहां आया हुआ था। मगर मूंगफली तोड़ने के दौरान यह हादसा हो गया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : कम लागत की बिजली और आसान अनुदान

                              पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की यही पहचानहीरानार...

                              रायपुर : नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत दूरस्थ अंचलों में पहुंची स्वास्थ्य सेवाएं

                              चिंतलनार-बुरकापाल के ग्रामीणों को मिली निःशुल्क इलाज व आयुष्मान...

                              Related Articles

                              Popular Categories