सूरजपुर: 01 जून विश्व दुग्ध दिवस पर केशवनगर गौठान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गौठान समिति के सभापति श्री बिहारी लाल कुलदीप, उपसंचालक पषु चिकित्सा सेवायें डॉ. नरेन्द्र सिंह, डॉ. महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, पषु चिकित्सालय विश्रामपुर, ग्राम पंचायत केशवनगर के सरपंच श्रीमती सोना सिंह एवं सचिव श्री विजय देवांगन तथा ग्रामीण लोगों के साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाए उपस्थित थी।
डॉ. पाण्डेय द्वारा लोगों को दूध की पौष्टिकता के विषय में बताते हुए गौ पालन के लाभ एवं दुग्ध उत्पादन के बारे में विस्तार से बताया गया। उपसंचालक डॉ. नरेन्द्र सिंह ने विभाग द्वारा चलाये जा रहे राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना के बारे में बताते हुए गौठान में समूहो को गाय पालन हेतु प्रेरित किया गया। उसके साथ ही विभाग की विभागीय योजनाओं बकरी पालन, कुक्कुट पालन, सूकर पालन इत्यादि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर गौठान समिति के सभापति श्री बिहारी लाल कुलदीप द्वारा गौ पालन के महत्व के बारे में बताया गया एवं उन्नत पशुपालक श्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में उन्नत गौ पालक श्री अमरेश सिंह एवं श्री सुरेन्द्र गुप्ता का साल और श्रीफल से सम्मानित किया गया तत्पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित माताओं बहनों एवं ग्रामीणों को दुग्ध वितरण किया गया।