Thursday, September 18, 2025

CG के इस ट्रेनी IPS ने पत्रकारों को धमकाया…. अफसर ने कहा- तमाचा मार दूंगा, रामायण महोत्सव में बवाल, ड्यूटी से हटाए गए, मांगी माफी

RAIGARH: रायगढ़ के रामायण महोत्सव का शांत माहौल उस वक्त गर्माया, जब एक ट्रेनी IPS ने पत्रकारों से बदसलूकी कर दी। कार्यक्रम की कवरेज कर रहे पत्रकारों से ये अफसर भिड़ा और तमाचा मारने, देख लेने, बताता हूं जैसी बातें कहकर धमकियां देने लगा। इस बात का विरोध करने पर पत्रकारों से बदसलूकी की। भड़के पत्रकारों को संभालने दूसरे पुलिस अफसर उनकी तरफ भागे। सभी को रोका गया। शांत कराने का प्रयास किया।

पत्रकारों ने ट्रेनी IPS उदित की बदसलूकी का विरोध किया।

पत्रकारों ने ट्रेनी IPS उदित की बदसलूकी का विरोध किया।

मंच पर भगवान राम के जीवन काल का मंचन चल रहा था और ट्रेनी अधिकारी की वजह से बवाल खड़ा हो गया। इस ट्रेनी IPS का नाम उदित पुष्कर है। रायगढ़ जिला प्रशासन ने इसकी ड्यृूटी रामायण महोत्सव की व्यवस्था देखने लगाई थी।

कार्यक्रम की रिपोर्टिंग कर रहे रायपुर के पत्रकार वैभव पांडेय् मीडिया गैलेरी में खड़े थे, वहां पहुंचे उदित ने गलत अंदाज में हटने को कह दिया। पत्रकार वैभव ने बताया कि यहां कवरेज के लिए आए हैं, पास जारी किया गया है। इसके बाद अफसर तमाचा मारने की बात कह दी। इसपर सभी पत्रकार भड़क गए।

वरिष्ठ अधिकारियों की फटकार के बाद माफी मांगी ट्रेनी IPS उदित ने।

वरिष्ठ अधिकारियों की फटकार के बाद माफी मांगी ट्रेनी IPS उदित ने।

मामले ने तूल पकड़ लिया, घटना का वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। किरकिरी होती देख, प्रशासनिक अफसरों ने मोर्चा संभाला। कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने ट्रेनी IPS को ड्यूटी से हटा दिया। मामला रेंज के IG तक पहुंचा। इसके बाद अफसरों ने उदित पुष्कर को फटकार लगाई। देर रात तक तनाव के हालात रहे। अब उदित को अफसरों ने तलब किया। पत्रकार वैभव भी पहुंचे एसपी और IG के सामने, उदित ने माफी मांगते हुए कहा सॉरी गलती हो गई आगे ध्यान रखूंगा। इसके बाद पत्रकार कार्यक्रम की कवरेज के लिए लौटे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : जल जीवन मिशन से ग्रामवासियों को मिल रहा हर घर शुद्ध जल

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2019...

                                    रायपुर : पक्का आशियाना मिलने से खिले चेहरे

                                    भवन अनुज्ञा और वय वंदन कार्ड सहित कई योजनाओं...

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    रायपुर : राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को मिला स्वर्ण पदक

                                    राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए खिलाड़ीरायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories