RAIGARH: रायगढ़ के रामायण महोत्सव का शांत माहौल उस वक्त गर्माया, जब एक ट्रेनी IPS ने पत्रकारों से बदसलूकी कर दी। कार्यक्रम की कवरेज कर रहे पत्रकारों से ये अफसर भिड़ा और तमाचा मारने, देख लेने, बताता हूं जैसी बातें कहकर धमकियां देने लगा। इस बात का विरोध करने पर पत्रकारों से बदसलूकी की। भड़के पत्रकारों को संभालने दूसरे पुलिस अफसर उनकी तरफ भागे। सभी को रोका गया। शांत कराने का प्रयास किया।

पत्रकारों ने ट्रेनी IPS उदित की बदसलूकी का विरोध किया।
मंच पर भगवान राम के जीवन काल का मंचन चल रहा था और ट्रेनी अधिकारी की वजह से बवाल खड़ा हो गया। इस ट्रेनी IPS का नाम उदित पुष्कर है। रायगढ़ जिला प्रशासन ने इसकी ड्यृूटी रामायण महोत्सव की व्यवस्था देखने लगाई थी।
कार्यक्रम की रिपोर्टिंग कर रहे रायपुर के पत्रकार वैभव पांडेय् मीडिया गैलेरी में खड़े थे, वहां पहुंचे उदित ने गलत अंदाज में हटने को कह दिया। पत्रकार वैभव ने बताया कि यहां कवरेज के लिए आए हैं, पास जारी किया गया है। इसके बाद अफसर तमाचा मारने की बात कह दी। इसपर सभी पत्रकार भड़क गए।

वरिष्ठ अधिकारियों की फटकार के बाद माफी मांगी ट्रेनी IPS उदित ने।
मामले ने तूल पकड़ लिया, घटना का वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। किरकिरी होती देख, प्रशासनिक अफसरों ने मोर्चा संभाला। कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने ट्रेनी IPS को ड्यूटी से हटा दिया। मामला रेंज के IG तक पहुंचा। इसके बाद अफसरों ने उदित पुष्कर को फटकार लगाई। देर रात तक तनाव के हालात रहे। अब उदित को अफसरों ने तलब किया। पत्रकार वैभव भी पहुंचे एसपी और IG के सामने, उदित ने माफी मांगते हुए कहा सॉरी गलती हो गई आगे ध्यान रखूंगा। इसके बाद पत्रकार कार्यक्रम की कवरेज के लिए लौटे।
