Wednesday, July 2, 2025

नाबालिग का अपहरण करके जंगल में छिपा था सनकी आशिक…. आरोपी गिरफ्तार, लड़की सुरक्षित मिली; पीड़िता के पिता की हत्या कर हुआ था फरार

कांकेर: जिले के ग्राम बिहावापारा में शुक्रवार देर रात घर में घुसकर दंपती पर कुल्हाड़ी से हमला करके उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण करने वाले आरोपी अजय मरकाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बेटी भी सुरक्षित मिल गई है। आरोपी के हमले में नाबालिग के पिता की मौत हो गई, जबकि मां की हालत नाजुक है। मामला दुधावा थाना क्षेत्र का है।

कांकेर SP दिव्यांग पटेल ने कहा, आरोपी युवक अजय मरकाम की लोकेशन कांकेर-धमतरी बॉर्डर पर बोराई के जंगल में मिल रही थी। ये घनघोर जंगल नक्सलियों की सीतानदी एरिया कमेटी का इलाका माना जाता है। पुलिस CAF (Chhattisgarh Armed Force) की टुकड़ी के साथ जंगल में घुसी और सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है।

आरोपी अजय मरकाम को धुर नक्सली इलाके से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी अजय मरकाम को धुर नक्सली इलाके से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस की 2 टीम बनाई गई थी। आरोपी अजय मरकाम धमतरी जिले के सिहावा का रहने वाला है, और कांकेर के दुधावा में रहकर मजदूरी करता है।

नाबालिग लड़की के पिता की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

नाबालिग लड़की के पिता की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

अब जानिए क्या है पूरा मामला…

ग्राम बिहावापारा निवासी प्रताप शौरी अपनी पत्नी ममता और नाबालिग बेटी के साथ खाना खाने के बाद शुक्रवार रात सोने के लिए चले गए थे। देर रात आरोपी अजय मरकाम घर में घुस आया और दोनों पति-पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। धारदार हथियार से हुए ताबड़तोड़ हमले के कारण पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों के सिर, पेट, हाथ में गंभीर चोट आई। वे वहीं लहूलुहान होकर गिर गए। वहीं आरोपी नाबालिग का अपहरण कर वहां से फरार हो गया। घटना के वक्त घर में मृतक की भांजी मौजूद थी।

घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़।

घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़।

चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण जब तक बाहर आए, तब तक हमलावर भाग चुका था। वहीं लोगों ने देखा कि पति-पत्नी लहूलुहान हालत में पड़े हुए हैं, जबकि नाबालिग बेटी घर से लापता है। लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने गांव में पहुंचकर घटनास्थल की जांच की थी।

पुलिस ने गांव में पहुंचकर घटनास्थल की जांच की थी।

एक महीने पहले भी आरोपी ने नाबालिग का किया था अपहरण

एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि महीनेभर पहले भी अजय मरकाम ने नाबालिग लड़की का अपहरण किया था। आरोपी धमतरी जिले के सिहावा का रहने वाला है और कांकेर के दुधावा में काम करता है। उसने कुछ दिन प्रताप शौरी के घर में भी काम किया था और उसी समय से उनकी नाबालिग बेटी के पीछे पड़ा हुआ था। 3 मई को भी आरोपी रात में प्रताप शौरी के घर में घुस आया और नाबालिग को माता-पिता को जान से मार देने की धमकी देकर जबरन अपने साथ ले गया था।

जेल से छूटकर आया फिर किया अपहरण

माता-पिता ने तुरंत थाने में किडनैपिंग का केस दर्ज कराया, तो पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया था। आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 354, 363 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया था। आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था और शुक्रवार रात करीब 1 बजे उसने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा 140 करोड़ तक अनुदान

                              मंत्रिपरिषद ने लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को दी मंजूरीरायपुर: मुख्यमंत्री...

                              रायपुर : मोर गांव मोर पानी से मुंगेली बना जल संरक्षण की मिसाल

                              रायपुर: कभी जल संकट से जूझते गांवों के लिए...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img