Tuesday, July 1, 2025

तहसीलदार से गालीगलौज,बीजेपी नेता गिरफ्तार…. कार्रवाई के विरोध में जनकपुर रहा बंद, जनपद उपाध्यक्ष पर बदसलूकी, शासकीय काम में बाधा और धमकाने का है आरोप

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: जिले में बीजेपी नेता दुर्गाशंकर मिश्रा की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को जनकपुर बंद रहा। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी का विरोध किया और भरतपुर जनपद उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्रा के समर्थन में नारे लगाए। बता दें कि बीजेपी नेता को तहसीलदार के साथ गालीगलौज करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामला जनकपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जनकपुर जनपद पंचायत भरतपुर के जनपद उपाध्यक्ष व बीजेपी नेता दुर्गाशंकर मिश्रा 1 जून को तहसील कार्यालय पहुंचे। उन पर आरोप है कि उन्होंने यहां तहसीलदार पर जबरन जमीन बिक्री के पंजीयन कराने का दबाव बनाया। उन्होंने तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव से गालीगलौज करते हुए उन्हें देख लेने की धमकी भी दी थी। इसके बाद तहसीलदार ने बीजेपी नेता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने शनिवार को बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया था।

बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने दुर्गाशंकर मिश्रा के समर्थन में लगाए नारे।

बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने दुर्गाशंकर मिश्रा के समर्थन में लगाए नारे।

इधर तहसीलदार ने बताया कि उसने जमीन बिक्री के पंजीयन के मामले में बीजेपी नेता से कहा कि उसमें कुछ गलतियां हैं, तो वो भड़क गया और बोला कि मुझे नहीं जानते क्या ? इसके बाद उसने कहा कि सत्ता में आने दो तब देख लूंगा। इस मामले में तहसीलदार की रिपोर्ट पर जनकपुर पुलिस ने आरोपी जनपद उपाध्यक्ष के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव ने पुलिस से की शिकायत

जनकपुर के प्रभारी तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि 1 जून को वे सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की हैसियत से निर्वाचन फॉर्म की समीक्षा कर रहे थे, तभी अचानक आरोपी दुर्गाशंकर मिश्रा आवेश में कमरे के अंदर बिना अनुमति घुसे और गालीगलौज की। जबकि उसने ये भी बताया कि प्रारंभिक जांच में दस्तावेज अपूर्ण और त्रुटिपूर्ण मिले हैं, इसलिए विक्रय पत्र का पंजीयन करने को बाध्य न करें। मौके पर एसडीएम ने भी उन्हें अभद्र और गलत व्यवहार नहीं करने को समझाया, लेकिन बीजेपी नेता नहीं माना।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मामले में एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए रविवार को जनकपुर बंद रखा।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मामले में एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए रविवार को जनकपुर बंद रखा।

बीजेपी नेता ने आरोपों को बताया निराधार

वहीं जनकपुर जनपद पंचायत भरतपुर के जनपद उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि मैंने तहसीलदार के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया और न तो शासकीय काम में बाधा पहुंचाई है। उन्होंने SDM भरतपुर मूलचंद चोपड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने SDM पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मामले में एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए रविवार को जनकपुर बंद रखा। जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता के समर्थन में नारे लगाए। आज जनकपुर की दुकानें बंद रहीं, जबकि रविवार को यहां मार्केट डे रहता है। बता दें कि मामले में आरोपी जनपद उपाध्यक्ष और भाजपा नेता के खिलाफ जनकपुर पुलिस ने धारा 294, 353,189, 506, 186 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img