सरगुजा: जिले के लखनपुर में एक युवक ने रविवार को अपने पिता का शव रखकर अपने रिश्तेदार के घर जमकर हंगामा मचाया। सूचना मिलने पर लखनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर युवक को शांत कराया। युवक ने अपने रिश्ते के चाचा पर पिता की जमीन फर्जी तरीके से हड़पने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि इसी सदमे में पिता की मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर के केनाबांध निवासी घासीराम रजक (52 वर्ष) की तबीयत कुछ दिन पहले खराब हुई, तो परिजन उसे लेकर इलाज के लिए रायपुर आए। यहां शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक घासीराम का बेटा अजय रजक पिता का शव लेकर शव वाहन से अंबिकापुर आ रहा था। रविवार की सुबह करीब 10 बजे वह लखनपुर पहुंचा। यहां वार्ड क्रमांक- 7 पैलेस रोड पर उसके रिश्ते में लगने वाले चाचा व शिक्षक राकेश रजक के घर के सामने उसने शव वाहन खड़ा कर दिया। इसके बाद उसने वहां जमकर हंगामा किया।

शव वाहन में पिता की लाश लेकर रिश्तेदार के घर पहुंचा युवक।
उसने रिश्तेदार शिक्षक पर पिता की जमीन फर्जी तरीके से हड़पने और अपने नाम करने का आरोप लगाया। उसने शिक्षक को जमीन का बिचौलिया भी बताया। उसने आरोप लगाया कि जमीन हड़प जाने के बाद से पिता सदमे में थे, जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।

पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर शांत किया।
पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया
सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर शांत किया। उन्होंने युवक से कहा कि उसकी जो भी शिकायत है, वो थाने में दर्ज कराए, जिस पर जांच की जाएगी। इस पर युवक ने कहा कि वो कई बार आवेदन दे चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर पुलिस ने युवक को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके बाद पुलिस ने शव वाहन के साथ युवक को उसके घर अंबिकापुर भेजा।
