Thursday, November 13, 2025

              करंट की चपेट में आने से 5 मवेशियों की मौत… चरने के लिए निकली थीं, उसी दौरान हुआ हादसा; किसान ने की मुआवजे की मांग

              कबीरधाम: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में करंट की चपेट में आने से 5 मवेशियों की मौत हो गई है। सभी मवेशियां चरने के लिए गई थीं। उसी दौरान हादसा हो गया है। जिसके चलते मौके पर ही सभी मवेशियों की मौत हो गई है। मामला दशरंगपुर चौकी क्षेत्र का है।

              जिले में पिछले दिनों तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी। इस वजह से कई स्थानों पर बिजली के तार टूटे थे। वहीं दशरंगपुर से ओड़िया के लिए 11केवी लाइन गई हुई है, जो आंधी-बारिश के चलते इन दिनों नीचे झुक गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार उन्होंने इस बात की शिकायत दशरंगपुर सब स्टेशन में की थी। मगर किसी ने बात नहीं सुनी।

              बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार सुबह हुआ है। अचानक से तार टूटकर इन मवेशियों पर गिर गया। पशु मालिक ने कहा कि रोज की तरफ मैंने खाली खेत पर इन्हें छोड़ दिया था। सभी चर रही थीं। अचानक वे बगल के खेत पर चलें गईं और यह हादसा हो गया है।

              उसने बताया है उसका जीवन यापन इन मवेशियों के सहारे होता था। मगर इस हादसे के चलते उसकी सामने परेशानी खड़ी हो गई है। किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। इसके अलावा पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।


                              Hot this week

                              रायपुर : सोलर पैनल लगवाने से बिजली बिल से मिला छुटकारा – शिव कुमार कसेर

                              प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से आम नागरिकों को...

                              KORBA : एकता के संदेश से गूंजा कोरबा, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकली भव्य ‘एकता यात्रा

                              एक राष्ट्र, श्रेष्ठ राष्ट्र का मंत्र लेकर निकली ‘एकता...

                              Related Articles

                              Popular Categories