Monday, September 15, 2025

त्रिकोणीय प्रेम संबंध बना मर्डर का कारण… कोचिंग से बुला बंद ढाबा में ले गए, दो दोस्तों के साथ इतना पीटा कि हुई मौत

अंबिकापुर: आईएएस की तैयारी करने लखनपुर से बिलासपुर गए छात्र यश साहू की हत्या के मामले में पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग के कारण युवती के दूसरे प्रेमी ने पहले यश को कोचिंग से बुलाकर अपने दो दोस्तों के साथ उसे एक बंद ढाबे में ले गया, जहां उसके हाथ पैर बांध कर बेल्ट और लाठी से पीट कर अधमरा कर दिया।

साथ ही सिगरेट से भी शरीर के कई हिस्सों में दागे, जब आरोपियों को लगा की यश मरने की हालत में है तो उसे बेहोशी की हालत में तीनों युवकों ने ऑटो में बैठाकर उसे गुम्बर चौक के पास बीच सड़क के पास फेंक दिया था।

घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मंगला चाैक स्थित कोचिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ बिलासपुर शहर के 200 से अधिक कैमरे खंगाले, मोबाइल के लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू हुई।

उसी दौरान पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक का चकरभाठा क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध था। साथ ही उसी युवती का चकरभाठा के किसी दूसरे युवक के साथ भी प्रेम संबंध चल रहा था। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302, 201, 34 के तहत अपराध दर्ज किया था।

फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपी राहुल नामदेव पिता पंजक नामदेव उम्र 19 साल, विनय सांडिल्य पिता स्व. जिवराखन प्रसाद उम्र 19 साल, उमेश वर्मा पिता शिवहरण लाल वर्मा उम्र 23 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। तीनों आरोपी बिलासपुर के चकरभाठा इलाके के ही है।

प्रेमिका से मिलने की वजह से नाराज था आरोपी

पुलिस ने बताया कि दूसरा युवक युवती से लगातार मिलने उसके कोचिंग आया करता था। उसी दौरान आरोपी को पता चला कि उसकी प्रेमिका यश साहू के साथ भी प्रेम करती है, जिससे गुस्साए आरोपी ने यश साहू को उसकी प्रेमिका से दूर रहने की भी चेतावनी दे चुका था। 6 जून को आरोपी अपनी प्रेमिका से मिलने कोचिंग सेंटर पहुंचा था, यहां अपनी प्रेमिका को यश के साथ देखकर आग बबूला हो गया और दोनों के बीच नोकझोंक भी हुई।

रास्ता से हटाने बनाई योजना

आरोपी ने यश को रास्ते से हटाने के लिए जान से मारने की योजना बनाई। आरोपी राहुल नामदेव यश साहू को कोचिंग संस्था से बुलाकर अपनी स्कूटी में बैठाकर चकरभाठा ले गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, वहीं चकरभाठा नयापारा के एक बंद पड़े ढाबे में यश को ले जाने के बाद राहुल नामदेव ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। उसके बाद दो साथी विनय सांडिल्य व उमेश वर्मा को भी डंडे लेकर ढाबे में बुलवाया। तीनों ने मिलकर यश साहू को रस्सी से बांध कर पिटाई कर दी।

रास्ता से हटाने बनाई योजना

आरोपी ने यश को रास्ते से हटाने के लिए जान से मारने की योजना बनाई। आरोपी राहुल नामदेव यश साहू को कोचिंग संस्था से बुलाकर अपनी स्कूटी में बैठाकर चकरभाठा ले गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, वहीं चकरभाठा नयापारा के एक बंद पड़े ढाबे में यश को ले जाने के बाद राहुल नामदेव ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। उसके बाद दो साथी विनय सांडिल्य व उमेश वर्मा को भी डंडे लेकर ढाबे में बुलवाया। तीनों ने मिलकर यश साहू को रस्सी से बांध कर पिटाई कर दी।

युवती की भूमिका संदिग्ध, कार्रवाई हो : मृतक के परिजन

वहीं मृतक के परिजनों ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि इसमें युवती की भूमिका संदिग्ध है। इसके साथ ही उन्होंने युवती पर भी कार्रवाई करने की मांग की है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories