Monday, September 15, 2025

बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला, 2 दोस्तों की मौत… सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर तोड़ा दम; गेहूं लेकर अंबिकापुर आ रहे थे दोनों

सरगुजा: अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर सकालो गांव के पास शुक्रवार शाम को हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार 2 दोस्तों की मौत हो गई। दोनों युवकों की स्कूटी को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। सिर पर गंभीर चोट लगने से दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, शिवलाल कुम्हार (31 वर्ष) और नवल साय (30 वर्ष) दोनों दोस्त सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माटीडांड़ के रहने वाले थे। दोनों दोस्त शुक्रवार की शाम स्कूटी से गेहूं लेकर अंबिकापुर आ रहे थे। वे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सकालो स्थित डीपीएस स्कूल के सामने पहुंचे ही थे कि अंबिकापुर की ओर से आ रहे बेकाबू ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

ट्रक की टक्कर से युवक ने मौके पर ही तोड़ा दम।

ट्रक की टक्कर से युवक ने मौके पर ही तोड़ा दम।

हादसे के बाद दोनों दोस्त सिर के बल सड़क पर जा गिरेl हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों युवक के शव को परिजनों के सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक को जब्त करके आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ट्रक की टक्कर से स्कूटी हुई क्षतिग्रस्त।

ट्रक की टक्कर से स्कूटी हुई क्षतिग्रस्त।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories