Tuesday, July 1, 2025

खंभे से टकराई कार, आबकारी अधिकारी की मौत… बीवी के साथ रायपुर जाने निकले थे, रास्ते में हादसा; पत्नी की हालत गंभीर

BILASPUR: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया है। यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई और पलटी मारते हुए सड़क से दूर गिर गई। इस घटना में सहायक जिला आबकारी अधिकारी की मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा हिर्री थाना क्षेत्र में हुआ है।

कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी में विष्णु साहू (31) जिला आबकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। 3 महीने पहले ही कोटा में उनकी पोस्टिंग हुई थी। वह अपनी पत्नी भूमिका साहू (30) के साथ शनिवार दोपहर को रायपुर जाने के लिए निकले थे। इस दौरान आबकारी अफसर खुद कार ड्राइव कर रहे थे।

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

टोल प्लाजा के पहले हादसा

बताया जा रहा है कि अभी उनकी गाड़ी भोजपुरी टोल प्लाजा के पहले तालागांव पहुंची थी। तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और खंभे से टकरा गई। इस हादसे में बुरी तरह घायल दोनों पति-पत्नी को सरगावं अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने अधिकारी को मृत घोषित कर दिया है। जबकि उनकी पत्नी का उपचार जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।

अधिकारी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है।

अधिकारी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है।

अस्पताल में हुई मौत, पत्नी रायपुर रेफर
हिर्री टीआई हरविंदर सिंह ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इस दौरान उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, आबकारी अधिकारी की मौत हो गई। उनकी पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा 140 करोड़ तक अनुदान

                              मंत्रिपरिषद ने लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को दी मंजूरीरायपुर: मुख्यमंत्री...

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img