Thursday, November 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: अण्डा उत्पादन का कार्य कर लाखो का आय ज्वाला स्वयं सहायता...

सूरजपुर: अण्डा उत्पादन का कार्य कर लाखो का आय ज्वाला स्वयं सहायता समूहो के महिलाओं को हो रहा…

  • ज्वाला स्वयं सहायता समूह से प्रतिदिन 500 से ज्यादा अंडा उत्पादन किया जा रहा

सूरजपुर: महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से गौठान में विविध गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। विभिन्न आजिविका मूलक गतिविधियों से जुड़कर महिलाए आत्म निर्भर हो रही है। ग्रमीण क्षेत्रो में निवासरत महिलाओं की समूह के रूप में गठित कर रोजगार से जोडे जाने की अति महत्वाकांक्षी योजना है। बसदेई गौठान में ज्वाला महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा लेयर बहस पालन कर अण्डा उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। अभी तक कुल 43620 नग अण्डा का विक्रय कर 174480 रुपये का लाभ कमा चुका है, प्रतिदिन 500 से 530 अण्डा का उत्पादन किया जा रहा साथ ही हास्टल, हॉस्पिटल गावं में अण्डा विक्रय कर महिलाएं अतिरिक्त आय कमा रही है और आत्मनिर्भर हो रही है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular