सूरजपुर: मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के निगरानी, संच अनुश्रवण एवं मार्गदर्शन हेतु कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति गठित की गई है जिसमें आप सभी सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, वनमण्डलाधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी, महाप्रबंधक जिला एवं व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, उपसंचालक उद्यान विभाग, उप संचालक कृषि विभाग तथा जिला खाद्य अधिकारी है। कलेक्टर द्वारा जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हेतु 15 जून 2023 को 12ः00 बजे सहमति प्रदान गई है। अतः आप सभी सदस्यों से अनुरोध है कि आयोजित जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में समय पर उपस्थिति देने का कष्ट करें।




