Thursday, September 18, 2025

कोरबा: महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में  एम.आई.सी. की बैठक सम्पन्न….

  • मेयर इन काउंसिल ने विभिन्न योजनाओं पर लिया निर्णय

कोरबा (BCC NEWS 24): महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में नगरपालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित एम.आई.सी. कक्ष में शुक्रवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगरपालिक निगम कोरबा के मेयर इन काउंसिल सदस्यों द्वारा विभिन्न जनोपयोगी विकास व निर्माण कार्यो से जुड़े हुये मुद्दों पर चर्चा करते हुये प्रस्तुत प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया।

एम.आई.सी. की बैठक में दादरखुर्द में रथयात्रा में सहयोग करने के संबंध में, पैनल लॉयर नियुक्ति के संबंध में, निगम क्षेत्र के वार्ड क्र. 67 एवं वार्ड क्र. 57 में सफाई कार्य हेतु समय वृद्धि के संबंध में एम.आई.सी. के समक्ष लाये गये प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके अलावा महापौर कप टुर्नामेंट कराये जाने के संबंध में एवं समस्त पार्षदों का प्रशिक्षण टूर संबंधी प्रस्ताव पर मेयर इन काउंसिल द्वारा निर्णय लिया गया।

इसके साथ ही निगम क्षेत्रान्तर्गत समस्त वार्डो के ग्रीष्म ऋतु में आ रही जल आपूर्ति की समस्या  एवं गली मोहल्लों में लगे बिजली खंभों पर रोशनी के संबंध में आ रही समस्याओं एवं उनके मरम्मत के  संबंध में मेयर इन काउंसिल द्वारा चर्चा कर उसके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त वार्डो में महापौर मद से होने वाले कार्यो के संबंध में चर्चा कर प्राक्कलन तैयार करने  हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, कृपाराम साहू, सुनीता राठौर, मस्तुल सिंह कंवर, प्रदीप जायसवाल, पालूराम साहू, सपना चौहान, रोपा तिर्की, फूलचंद सोनवानी, श्रुति कुलदीप अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त पवन वर्मा, बी.पी.त्रिवेदी, कार्यपालन अभियंता एम.एन.सरकार,  तपनयोगी तिवारी, अखिलेश शुक्ला, भूषण उरांव, विनोद शांडिल्य, एन.के.नाथ, प्रकाश चन्द्रा, राकेश मसीह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, सम्पत्तिकर अधिकारी अशोक बनाफर, सहायक लेखाधिकारी अशोक देशमुख, अरविन्द कुमार पाण्डेय, अरविन्द सिंह, रामेश्वर कंवर आदि  उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : आईटीआई में प्रवेश : 21 सितंबर रात्रि 11.59 बजे तक होगा पंजीयन

                                    सातवें और आठवें चरण की कांउसलिंग का शेड्यूल जारीपहले...

                                    रायपुर : दिव्यांग खिलाड़ियों के साहस और संघर्ष है मिसाल – मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

                                    राज्य स्तरीय व्हीलचेयर रग्बी प्रतियोगिता के समापन समारोह में...

                                    रायपुर : करडेगा के प्राचार्य गीता प्रसाद मधुकर निलंबित

                                    रायपुर: शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री गीता...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories