रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीनियर IPS रवि सिन्हा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वे देश के नए RAW चीफ होंगे । वरिष्ठ IPS अधिकारी रवि सिन्हा को देश की खुफिया एजेंसी RAW (Research & Analysis Wing) का नया चीफ नियुक्त करने की मंजूरी दी गई है। रवि सिन्हा, सामंत कुमार गोयल की जगह लेंगे, जिनका रॉ चीफ का कार्यकाल 30 जून को पूरा हो रहा है।
रवि सिन्हा का कार्यकाल दो साल के लिए होगा। रवि सिन्हा 1988 बैच के IPS अफसर हैं। बता दें कि RAW के मौजूदा चीफ सामंत गोयल की सेवाएं केन्द्र सरकार ने दो बार बढ़ाई हैं और अब 30 जून को उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है। रवि सिन्हा 30 जून को ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे। उनका कार्यकाल इस पद पर 2 साल का रहेगा।
भारत सरकार द्वारा जारी किया गया आदेश
केन्द्र सरकार ने उनकी नियुक्ति की घोषणा कर दी है। बता दें कि राज्य बनने के बाद रवि सिन्हा 10 जनवरी साल 2022 से ही सेन्ट्रल डेपुटेशन पर हैं और प्रदेश के सीनियर IPS संजय पिल्ले और मुकेश गुप्ता भी रवि सिन्हा के साथ 1988 बैच के IPS रहे हैं। संजय पिल्ले इस वक्त जेल डीजी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं जबकि मुकेश गुप्ता रिटायर हो चुके हैं।
IPS रवि सिन्हा की फाइल फोटो।