Thursday, October 3, 2024




Homeछत्तीसगढ़रायपुरकोरोना विश्लेषण: प्रदेश में 4 हजार के करीब मौतें, सक्रिय मरीजों की...

कोरोना विश्लेषण: प्रदेश में 4 हजार के करीब मौतें, सक्रिय मरीजों की दर बढ़कर 2.1 फीसदी पर…

फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो।

रायपुर/ शनिवार को कोरोना के 1273 नए संक्रमित मिले हैं। रायपुर में 426 को कोरोना पॉजिटिव निकला है। पिछले 24 घंटे में राजधानी में पांच समेत 11 मौतें हुईं हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की दर फरवरी के 0.88 प्रतिशत से बढ़कर 2.1 प्रतिशत पर आ गई है।

इस तरह 1.22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार के पार हो गई है। इस तरह की स्थिति 14 जनवरी के पहले तक थी, जब रायपुर में 2 हजार से ज्यादा एक्टिव केस थे। उसके बाद से मरीजों की संख्या में लगातार कमी हुई थी। दुर्ग में भी सक्रिय मरीजों की संख्या 2 हजार के पार हो गई है।

अन्य शहरों की तुलना में रायपुर की स्थिति

शहरऔसत
रायपुर174
नागपुर1900
दिल्ली371
भोपाल123
इंदौर204

(नोट- मार्च के पहले 20 दिन के मरीजों के आधार पर)

दुर्ग में पिछले साल 16 दिसंबर को अंतिम बार 2 हजार केस एक्टिव थे। उसके बाद मरीजों की संख्या में कमी होने लगी थी। अब एक बार फिर वही स्थिति बन गई है। केवल कोरोना मरीजों की संख्या में ही नहीं, मौत के आंकड़ों में मार्च के महीने में लगातार बढ़त देखी जा रही है। प्रदेश में कोरोना से मौतों की तादाद 4 हजार करीब पहुंच चुकी है। प्रदेश में अब तक 39 सौ से अधिक मौत हो चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular