Thursday, October 23, 2025

कोरबा: गेवरा रोड से 24 को होगा यात्री ट्रेनों का परिचालन, साँसद ने जताया आभार….

KORBA: कोरबा साँसद ने गेवरा- रोड -स्टेशन में विगत 14 माह से यात्री ट्रेने बंद कर 1963 से स्थापित गेवरा रोड स्टेशन  के अस्तित्व को बंद करने का निरंतर  विरोध करते आ रही श्रीमती ज्योत्सना महंत साँसद कोरबा लोकसभा क्षेत्र ने कोरबा से बंद पड़ी यात्री ट्रेनों का पुनः परिचालन  का मुद्दा रेल मंत्री तंक भी पहुचाया था,सांसद ज्योत्सना महंत ने  कोरबा और गेवरा रोड स्टेशन से यात्री गाड़ियों को पुनः प्रारंभ करने का आग्रह किया था, कोरबा साँसद के पत्र पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 17 फरवरी को अपने कार्यालयीन पत्र क्रमांक827487/18/2/के माध्यम से जानकारी देते हुए सांसद को अवगत कराया है कि रेल मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों को इस विषय पर जल्द कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है इसी कड़ी में 24 जून से गेवरा रोड़ स्टेशन से बिलासपुर व रायपुर के लिए यात्री गाड़ी को प्रारम्भ करने पर रेल मंडल का आभार जताया है साथ ही साँसद ने कहा कि यात्री रेल सुविधाओ के लिये आंदोलन कर रहे सभी लोगो के सहयोग के बल पर यह निर्णय संभव हो सका है !



                                    Hot this week

                                    रायपुर : वन विभाग की तत्परता से पकड़े गए तीन आरोपी

                                    मृत हाथी का मामला सुलझारायपुर: वनमंत्री श्री केदार कश्यप...

                                    KORBA : शहर के विकास में डीएमएफ फण्ड की होगी बड़ी भागीदारी

                                    कोरबा विधानसभा में 399 कार्यों के लिये 157 करोड़...

                                    रायपुर : दो सिंचाई परियोजनाओं के कार्यों के लिए 7.36 करोड़ रूपए स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा दो सिंचाई...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories