Tuesday, September 16, 2025

जमीन विवाद में पड़ोसी पर कुल्हाड़ी से हमला… ग्रामीण की हालत गंभीर, घटना के बाद आरोपी धारदार हथियार लहराते हुए गांव में घूमता रहा; गिरफ्तार

KANKER: कांकेर शहर से सटे ग्राम गढ़पिछवाड़ी में एक ग्रामीण ने अपने पड़ोसी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दोनों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। हमले में ग्रामीण अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है। इधर घटना के बाद आरोपी चमरू राम पूरे गांव में कुल्हाड़ी लेकर घूमता रहा, जिसका वीडियो भी सामने आया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण अमर सिंह तेता बुधवार रात अपने घर जा रहा था, इसी दौरान आरोपी चमरू राम सलाम ने जमीन विवाद में उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसने अपनी कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया और उसे मरा हुआ समझकर झाड़ियों में फेंक दिया। जब ग्रामीणों ने अमर सिंह को लहूलुहान हालत में झाड़ी में पड़ा हुआ देखा, तो उसे तत्काल जिला जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है।

कांकेर सिटी कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने दी मामले की जानकारी।

कांकेर सिटी कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने दी मामले की जानकारी।

घटना के बाद आरोपी अपनी कुल्हाड़ी लेकर पूरे गांव में घूम-घूमकर लोगों को डराने लगा। कुछ गांववालों ने आरोपी का कुल्हाड़ी लेकर गांव में घूमते हुए वीडियो भी बना लिया। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी चमरू राम आए दिन गांव में इसी तरह नशे की हालत में कुल्हाड़ी लेकर घूमता रहता है और किसी ना किसी से विवाद करता रहता है। उसकी इस हरकत के कारण गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

गांववालों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी आरोपी चमरू राम सलाम ने ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचकर सरपंच और अन्य लोगों के साथ गालीगलौज कर हाथापाई करने की कोशिश की थी। उसने सरपंच और ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

वहीं सिटी कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि मामले की शिकायत थाने में पहुंचते ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गंभीर रूप से घायल अमर सिंह को जिला अस्पताल से रायपुर रेफर किया गया है, जिसकी हालात नाजुक बनी हुई है। गौरतलब है कि कांकेर जिले में हत्या और हत्या के प्रयास के आंकड़ों पर नजर डालें, तो हत्या के 2021 में 28 केस और 2022 में 25 केस दर्ज किए गए हैं, वहीं हत्या के प्रयास के 2021 में 21 प्रकरण और 2022 में 27 प्रकरण दर्ज किए हैं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories