Tuesday, September 16, 2025

गाज गिरने से महिला की मौत… पेड़ के नीचे खड़े 3 ग्रामीण भी घायल, 12 बकरियों की भी गई जान

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में बकरी चराने जंगल में गई महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। गाज गिरने से 3 लोग झुलस भी गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 12 बकरियों की भी मौत हुई है।

मामला मरवाही ब्लॉक के अंडी ग्राम का है, जहां सोमवार को गांव की महिला अघनिया बाई मेश्राम (45 वर्ष) बकरियों को चराने के लिए जंगल में गई हुई थी, तभी अचानक गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए महिला बकरियों को लेकर पेड़ के नीचे रुक गई। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और महिला समेत सभी बकरियां इसकी चपेट में आ गईं। इससे महिला और 12 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।

महिला और 12 बकरियों की मौत।

महिला और 12 बकरियों की मौत।

वहीं पेड़ के नीचे खड़े गांव अंडी के रहने वाले श्याम लाल, हेमंत नायक और प्रीति नायक भी झुलस गई, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें जिले में भारी वर्षा और बिजली गिरने की संभावना जाहिर की गई है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : भारत ने एशिया कप 2025 में लगातार 3 मैच जीतकर बनाया इतिहास

                                    एशिया कप में भारतीय बास्केटबॉल टीम सेमीफाइनल में पहुंचीएशिया...

                                    रायपुर : विश्वकर्मा जयंती पर राजधानी में श्रमिक महासम्मेलन

                                    मुख्यमंत्री श्री साय श्रमवीरों को 65 करोड़ रूपए से...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories