Thursday, December 26, 2024
              Homeछत्तीसगढ़सुबरी को गोधन न्याय योजना से मिला आर्थिक लाभ...

              सुबरी को गोधन न्याय योजना से मिला आर्थिक लाभ…

              जगदलपुर: गोधन न्याय योजना ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बस्तर जिले के तोकापाल विकासखंड के ग्राम पंचायत नैननार निवासी श्रीमती सुबरी कुडामी ने भी गोधन योजना से आर्थिक लाभ प्राप्त की है। मुख्यतः कृषि कार्य करने वाले परिवार से तालुक रखने वाली सुबरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य शासन के द्वारा सुराजी ग्राम योजना अन्तर्गत संचालित योजना गोधन न्याय योजना के अन्तर्गत गोबर विक्रेता एवं गोबर से खाद निर्माण का कार्य करती हूँ। उसने गोठान नैननार में 13095 क्विंटल गोबर बेच कर राशि 26190 रुपये और गोबर खाद से निर्माण कर 17698 रुपये लाभांश सहित योजना से कुल आय 56983 रुपये प्राप्त कर चुकी है।

              श्रीमती सुबरी कुडामी ने बताया कि परिवार में पति और 5 बच्चे हैं। इस योजना से प्राप्त राशि का उपयोग घरेलू खर्च, बच्चों की पढ़ाई में किया। इस योजना से मिले आर्थिक लाभ से अपने आप को स्वावलंबी महसूस कर रही हूँ। इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन को आभार व्यक्त किया।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular