Thursday, September 18, 2025

कोरबा: सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में जा घुसी बाइक… युवक की मौत, उसका साथी घायल, तेज बारिश में घर लौटते वक्त हादसा

कोरबा: जिले के ग्राम कुकरीचोली में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार थे। उनकी बाइक सड़क किनारे ट्रैक्टर में जा घुसी। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम कुकरीचोली निवासी राधेश्याम कंवर अपने साथी सीताराम के साथ एक बाइक पर सवार होकर काम के लिए निकला हुआ था। इसी बीच बारिश ज्यादा होने के कारण दोनों ने घर वापस लौटने का सोचा। घर वापस लौटने के दौरान ग्राम कुकरीचोली में उनकी बाइक सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे की जानकारी मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में राधेश्याम कंवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।

सड़क हादसे में युवक राधेश्याम कंवर की मौत।

सड़क हादसे में युवक राधेश्याम कंवर की मौत।

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया, वहीं उसका साथी सीताराम गंभीर रूप से घायल है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। उरगा थाना प्रभारी तेज कुमार यादव ने बताया कि जिस ट्रैक्टर से हादसा हुआ, उसे जब्त कर लिया गया है, वहीं आरोपी ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

सड़क किनारे पड़ा हुआ युवक।

सड़क किनारे पड़ा हुआ युवक।

हादसे में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही सामने आ रही है। उसने लापरवाहीपूर्वक वाहन को सड़क पर खड़ा करके रखा था। वहां किसी तरह का लाल कपड़ा भी नहीं रखा गया था। वहीं वाहन की नंबर प्लेट को भी ढंक दिया था।

मृतक के बड़े भाई होरी लाल कंवर ने बताया कि उसका छोटा भाई राधेश्याम रोज की तरह गुरुवार को भी अपने काम पर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन कोरबा-चांपा मार्ग पर हादसे में उसकी मौत हो जाने की जानकारी फोन पर मिली। वहीं घायल सीताराम ने बताया कि दोनों काम पर निकले थे, लेकिन बारिश के चलते घर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : करडेगा के प्राचार्य गीता प्रसाद मधुकर निलंबित

                                    रायपुर: शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री गीता...

                                    रायपुर : पारापुर डायवर्सन योजना को मिली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

                                    350 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाईरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1026.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1026.9...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories