Thursday, September 18, 2025

सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत… नशे में धुत मेटाडोर चालक ने बाइक को मारी थी जोरदार टक्कर, सिर और हाथ-पैर में फ्रैक्चर; आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद: जिले में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। नशे में धुत मेटाडोर चालक ने बाइक सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मामला मैनपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, देवभोग से रायपुर की ओर जा रहे मेटाडोर क्रमांक सीजी 10 एटी ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग बाइक चालक जोहन बाल्मीकि की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे पर बाजघाटी मोड़ के आगे पेंड्रा रोड के पास गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ।

मृतक की बाइक भी क्षतिग्रस्त।

मृतक की बाइक भी क्षतिग्रस्त।

मेटाडोर के पीछे आ रहे जिला पंचायत अध्यक्ष संजय नेताम ने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत 108 संजीवनी एक्सप्रेस और मैनपुर थाना पुलिस को कॉल कर घटना की सूचना दी। बुजुर्ग जोहन बाल्मीकि उनके परिचित थे, इसलिए उनके परिजनों को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत उन्हें अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।

आरोपी चालक गिरफ्तार, मेटाडोर जब्त।

आरोपी चालक गिरफ्तार, मेटाडोर जब्त।

पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक बुजुर्ग की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी। उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी, जिससे भेजा बाहर आ गया था। वहीं हाथ-पैर की हड्डी भी टूटी हुई थी। इधर मैनपुर पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपी मेटाडोर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक मिठाई बेचने का काम करता था। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : स्मार्ट चैटबॉट से घर बैठे मिलेगी नागरिक सुविधाएं

                                    बिलासपुर नगर निगम प्रदेश का पहला नगरीय निकाय होगावॉट्सएप्प...

                                    रायपुर : छीरपानी जलाशय के कार्यों के लिए 8.10 करोड़ रूपए स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कबीरधाम जिले...

                                    रायपुर : पौंसरी जलाशय और लखराम एनीकट के कार्यों के लिए 6.25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बिलासपुर की...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories