Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों की ली बैठक...

सूरजपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों की ली बैठक…

  • मतदान केन्द्र, अनुभाग, स्थल, नाम एवं भवन परिवर्तन प्रस्ताव पर हुई चर्चा

सूरजपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के द्वारा आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में उप निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा, एसडीएम सूरजपुर रवि सिंह, एसडीएम भैयाथान सागर सिंह राज, एसडीएम प्रतापपुर श्रीमती दीपिका नेताम, तहसीलदार ओ.पी. सिंह, सालिक राम, सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के सदस्यों के साथ मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण हेतु नये मतदान केन्द्र, अनुभाग परिवर्तन, भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन, नाम परिवर्तन हेतु प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में 1500 से ऊपर मतदाता होने पर नवीन मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव, सहायक मतदान केन्द्र, भवन परिवर्तन या स्थल परिवर्तन, अनुभाग परिवर्तन सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी। निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में बताया कि वर्तमान में ऐसे मतदान केन्द्र भवन जो जर्जर हो गये हैं अथवा छोटा एवं सुविधाविहिन है, तथा उसी परिसर में अच्छा और सुविधायुक्त भवन यदि है, तो उन्हीं भवनों में नये मतदान केन्द्र भवनों को प्रस्तावित किया गया है। इसी प्रकार प्रस्तावित मतदान केन्द्र की दूरी 5 किलोमीटर से अधिक होने के कारण नये मतदान केन्द्रो में प्रस्तावित किया गया है।

बैठक में इस दौरान राजनैतिक दल आप से राजेन्द्र पासवान, रवि जायसवाल, ओमकार, सीपीआईएम से सुरेन्द्र लाल सिंह, विमल सिंह, बसपा से सीताराम भारस्कर, कांग्रेस से नीरज सिंह, विकास कुमार सिंह, पुनीत गुप्ता, भाजपा से बाबूलाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, विकास गुर्जर, सत्यनारायण पैकरा, लवकेश पैकरा, राजेश तिवारी, रितेष कुमार जायसवाल उपस्थित रहे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular