- राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च
सूरजपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 01 जुलाई 23 को राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन ( National Sickle Cell Anaemia Elimination Mission ) का शुभारंभ के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभाकक्ष में श्रीमती दुर्गा संतोष सारथी जिला पंचायत सदस्य एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उत्तम सिंह की उपस्थित में संस्था के सभी चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिक्स व मितानिन एवं हितग्राही एक साथ वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम से जुड़कर प्रधानमंत्री का अभिभाषण सुना। सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन कार्यक्रम पर चर्चा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा इस दौरान लाभार्थियों को आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) कार्ड प्रदान भी किया गया। डॉ. उत्तम सिंह ने बताया कि सिकल सेल एनीमिया बीमारी एक आनुवंशिक बीमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं है। लेकिन डॉक्टरों के अनुसार, अपने खाने में आयरन और विटामिन बी12 से भरपूर चीजों खाने से खून की कमी दूर होती है। अगर आपकी शादी होती है और पार्टनर को भी सिकल सेल एनीमिया बीमारी है, तो बच्चे में यह बीमारी होने के 100 प्रतिशत चांस होते हैं। इसलिए अगर आपको यह बीमारी है तो शादी से पहले अपने पार्टनर का टेस्ट जरूर करा लें। इस मिशन का उद्देश्य विशेष रूप से आदिवासी आबादी के बीच सिकल सेल बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करना है। केंद्रीय बजट 2023 में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की घोषणा की गई थी। यह मिशन देश के विभिन्न राज्यो के साथ छत्तीसगढ़ में भी लागू किया गया है। इसके तहत 2047 तक भारत से सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। हितग्राहियों को सिकल सेल एनिमिया कार्ड प्रदान किया गया। विकासखंड भैयाथान के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में सिकल सेल एनीमिया की जांच निःशुल्क उपलब्ध है। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. अविनाश सिंह, डॉ राजेंद्र कवंर, डॉ. सुरेंद्र प्रताप, श्री तोपान सिंह दायमा आरएमए, श्रीमती कंचन जायसवाल बीपीएम, अमित चौरसिया नेत्र सहायक अधिकारी, रागिनी मांझी, दिव्यारानी, दीप अंजना, दीप्ति प्रिया स्टाफ नर्स, अमुना, पीताम्बर, कनकलता, शांति मितानिन व हितग्राही उपस्थित रहे।