Wednesday, November 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरिया: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ’स्वयं के पक्के मकान का सपना हुआ...

कोरिया: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ’स्वयं के पक्के मकान का सपना हुआ पूरा’…

  • बरसात के सीलन भरी दीवालों से मिला छुटकारा

कोरिया: प्रधानमंत्री आवास योजना ऐसे कई जरूरतमंद परिवारों के खुशियों की वजह बनी हैं, जिनके लिए पक्का मकान केवल एक सपना ही था। इन्हीं में से एक हैं हीरालाल, जिले के ग्राम पंचायत कदरेवा में काफी वर्षों से अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रहते थे, जहां बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता था जिससे उनके परिवार को काफी तकलीफ झेलनी पड़ती थी। आर्थिक रूप से सशक्त न होने की वजह से उनके लिए पक्का मकान बनवाना संभव नहीं था। बारिश के दिनों में सीलन आने की वजह से उनके परिवार को कई बीमारियां होती थी। परन्तु जैसे ही उन्हें योजना के बारे में पता चला उन्होंने आवेदन किया और उनका पक्का घर बन के तैयार हो चुका है, जिससे अब वे चिंता मुक्त और खुश हैं। हीरालाल बताते हैं कि वे अपने आस-पास के लोगों और रिश्तेदारों को भी इस योजना का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित करते हैं।

बरसात के सीलन भरी दीवालों से मिला छुटकारा



RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular