Friday, April 19, 2024
Homeबिलासपुरबिलासपुर: देर रात गाड़ी रोककर लूटपाट और मारपीट करने वाले युवक गिरफ्तार,...

बिलासपुर: देर रात गाड़ी रोककर लूटपाट और मारपीट करने वाले युवक गिरफ्तार, रतनपुर पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाई गुत्थी….

बिलासपुर-रतनपुर मार्ग पर देर रात ट्रकों और दूसरे वाहनों को रोककर लूटपाट, मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले 6 लोगों के गिरोह को पुलिस ने पहचान कर लिया है। पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है, वहीं कुछ की तलाश जारी है। सारे आरोपी रतनपुर इलाके के ही हैं।

बिलासपुर : देर रात गाड़ी रोककर लूटपाट और मारपीट करने वाले युवक गिरफ्तार, रतनपुर पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाई गुत्थी

कोटा (बिलासपुर)। बीती देर रात थाना रतनपुर क्षेत्र की डायल 112 को कॉलर यशवंत तिवारी की कॉल मिली, जिसमें प्रार्थी यशवंत तिवारी अपने और अपने साथी के साथ मदनपुर मोड पर रतनपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर 6 युवकों द्वारा रास्ता रोककर ट्रक में तोड़फोड एव मारपीट करते हुए 12000 रूपए लूट लेने की शिकायत दर्ज कराया। डायल 112 की सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर अपनी पेट्रोलिंग गाडी एवं स्टाफ के साथ मदनपुर पहुंचे, जहां प्रार्थी यशवंत तिवारी तथा उसका बड़ा भाई बलवंत तिवारी अपने-अपने ट्रकों कमश: सीजी 04 एनडी 0934 व सीजी 04 एलएन 3600 पास डायल 112 के साथ खड़े मिले, जिनसे पुछताछ करने पर पता चला कि 6 लडके तीन मोटरसायकलों में प्रार्थी व उसके भाई तथा 1 अन्य ट्रक ड्राईवर सीजी 13 एलए 4493 के खलासी हंसराज को रोककर मारपीट व लूटपाट की है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 137/21, धारा 395 भादवि थाना रतनपुर में कायम कर तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी रतनपुर ने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को दी, जिनके निर्देश पर तत्काल टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की गई।

शादी के लिए सज-धजकर पहुंचे युवक, स्वागत हुआ नहीं, दूल्हन भी नहीं मिली, फर्जी मैट्रीमोनियल एजेंट की तलाश में जुटी पुलिस मोटर सायकलों के नम्बरों के आधार पर संदिग्धों की पहचान हुई, जिन्हे तत्काल दबिश देकर पकडा गया एवं कडाई से पुछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबुल किया। लूटे गये पैसो की बरामदगी भी आरोपियों से की गई। घटना में प्रयुक्त लाठी व मोटर सायकल भी जप्त की ली गई है। 01 अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है व इनके कई अन्य साथी भी आसपास थे, इसकी भी सूचना ढाबे वालों व अन्य ट्रक ड्राइवरों से मिली है, जिसकी तस्दीक की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एवं एसडीओपी कोटा के मार्गदर्शन में डकैती की इस गुत्थी को चंद घण्टों में सुलझा कर आरोपियों की गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी रतनपुर हरविन्दर सिंह, ASI हेमन्त सिंह, प्रधान आरक्षक कृष्णा यादव व राजेश्वर क्षत्रीय तथा आरक्षक रामलाल सोनवानी, राहूल जगत, दीपक मरावी, कृष्ण कुमार मार्केट, कैलाश सुर्यवंशी की भूमिका महत्वपुर्ण रही। आरोपियों के नाम और पता जानने के लिए नीचे देखिए- 1 रितिक पाण्डेय पिता दयानंद पाण्डेय, उम्र 21 साल, साकिन मदनपुर, थाना रतनपुर 2 आकाश कौशिक सुर्यवंशी पिता स्व. रामावतार कौशिक, उम्र 20 साल, साकिन बुढा महादेव रतनपुर थाना रतनपुर 3. चंद्रमणी प्रेमी पिता जग्गु राम प्रेमी उम्र 22 साल, साकिन मदनपुर थाना रतनपुर 4. विश्वास उर्फ विक्की दूबे पिता स्व. रमाकांत दूबे, उम्र 32 साल साकिन मदनपुर थाना रतनपुर 5. जय कुमार कौशल उर्फ चिन्टू पिता कृष्ण कुमार कोसले, उम्र 22 साल निवासी मदनपुर थाना रतनपुर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular