Thursday, November 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाबर्थडे पार्टी से लौट रहे दोस्तों की कार दुर्घटनाग्रस्त... तेज रफ्तार में...

बर्थडे पार्टी से लौट रहे दोस्तों की कार दुर्घटनाग्रस्त… तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़ी बस को मारी टक्कर, एक की मौत, 5 लोग घायल

DURG: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मोहन नगर थाना अंतर्गत बीती देर रात 3 बजे एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें 6 युवक सवार थे, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और 5 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी का उपचार अलग-अलग ह़ॉस्पिटल में चल रहा है।

मोहन नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई के सेक्टर 7 निवासी ओम प्रकाश देशलहरे (32 साल) का 2 जुलाई को बर्थडे थे। उसका बर्थडे माने के लिए उसके साथी सेक्टर 7 निवासी मुकेश सिंह (30 साल), बोरसी निवासी दिनेश कुमार ठाकुर (30 साल), सेक्टर 8 निवासी सोमेश उर्फ सोमू (27 साल), सेक्टर 8 निवासी आसिफ अली (28 साल) और मुकेश का एक दोस्त गोल्डी पहुंचे हुए थे। दिनेश अपनी जेस्ट कार सीजी 07 एयू 8234 से सभी दोस्तों को लेकर गया।

घायल दोस्त आसिफ

घायल दोस्त आसिफ

उन लोगों ने देर रात 12 बजे ओम प्रकाश का केक काटा। इसके बाद वो लोग दुर्ग से राजनांदगांव रोड की तरफ ढाबे में खाना खाने चले गए। वहां उन्होंने बर्थडे पार्टी इंज्वाय की। इसके बाद वहां से वापस रात तीन बजे घर लौट रहे थे। कार दिनेश चला रहा था। जैसे ही वो लोग मालवीय नगर के पास पहुंचे सड़क किनारे खड़ी बस से उनकी कार टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार वहां से टकराते हुए एक पेड़ से जा टकराई।

गंभीर हालत में है ओम प्रकाश

गंभीर हालत में है ओम प्रकाश

एक की मौत बाकी की हालत गंभीर
दुर्घटना के समय कार में 6 लोग सवार थे। इसमें मुकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दिनेश और सोमेश की हालत काफी गंभीर है। उन्हें सेक्टर 9 हॉस्पिटल के आईसीयू में रखा गया है। ओम प्रकाश का इलाज चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल, आसिफ अली का बीएम शाह और गोल्डी का स्पर्श हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायल दिनेश सिंह

घायल दिनेश सिंह

शराब के नशे में थे सभी दोस्त
लोगों का कहना है कि सभी दोस्तों ने काफी अधिक मात्रा में शराब पी हुई थी। बर्थडे पार्टी से वापस लौटते समय उनकी कार की स्पीड काफी अधिक थी। मोहन नगर पुलिस का कहना है कि जिस तरह से कार टरकाई और उसेक सामने का हिस्सा बैंड हुआ। विंड ग्लास चूर-चूर हो गया। चारों दरवाजे डैमेज हो गए, पीछे का हिस्सा भी दब उसके मुताबिक कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक रही होगी।

घायल दोस्त सोमेश

घायल दोस्त सोमेश

लेट नाइट पार्टी का बढ़ा है चलन
पुलिस के मुताबिक इस समय नाइट पार्टी का काफी चलन है। युवा वर्ग देर रात बर्थडे केक काटना और उसके बाद खाना खाने जाने के बहाने शराब पार्टी करने का आदी हो गया है। ऐसा ही कुछ इस सड़क दुर्घटना के मामले में भी हुआ है। माता पिता को चाहिए की वो इस तरह करने पर अपने बच्चों को देर रात बाहर जाने से रोंके।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular