Thursday, November 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: दो संकुल केंद्रों में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...

सूरजपुर: दो संकुल केंद्रों में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव…

सूरजपुर: जिले के संकुल केंद्र कैलासपुर 02 एवं विश्रामपुर अंतर्गत 02 विद्यालयों शा.आ.जा.क. प्राथमिक शाला नयनपुर व शा.पू.मा. शाला कुरूवां में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती की पूजा एवं वंदना से की गई। नव प्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर, मिष्ठान खिलाकर, पुस्तक, कॉपी एवं गणवेश वितरण कर प्रवेशोत्सव मनाया गया। इसके पश्चात बच्चों व शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर चर्चा की गई,  शिक्षक गुणवत्ता के संबंध में चर्चा की गई। इस सत्र पर आरंभ से ही विशेष ध्यान दिया जाना है। साथ ही साथ कमजोर बच्चों विशेष रूप से ध्यान देने की बात हुआ, एसएमसी सदस्यों का गठन कर उनके जिम्मेदारियों को बताया गया। शाला विकास योजना से संबंधित शाला भवन मरम्मत, बाउण्ड्रीवाल,किचन गार्डन, शौचालय मरम्मत, रनिंग वाटर इत्यादि पर चर्चा की गई। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता अच्छी हो इस पर चर्चा की गई साथ ही शाला परिसर, कक्षा, स्टॉफ शौचालय व किचन शेड प्रतिदिन साफ-सफाई रखने की बात कही गई।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular