Thursday, September 18, 2025

मशीन की सफाई के दौरान हादसा, 2 की मौत… ड्रिल मशीन में अचानक हुआ करंट फ्लो; मौके पर गई दोनों की जान

रायगढ़: जिले के ग्राम हुकराडीपा में मिक्सर मशीन की सफाई के दौरान हुए हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक जिस वक्त मिक्सर मशीन की सफाई कर रहे थे, उसी समय वे करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गए। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, हुकराडीपा चौक पर सोमवार की शाम मिक्सर मशीन में जमी सीमेंट को दो श्रमिक ड्रिल मशीन की सहायता से निकाल रहे थे। इसी दौरान दोनों बिजली की तार की चपेट में आ गए। मौके पर ही श्रमिक राम विनय पासवान (35 वर्ष) और सुकलु कुमार मझवार (20 वर्ष) की मौत हो गई।

श्रमिक का शव, पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया।

श्रमिक का शव, पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया।

कोरबा का रहने वाला था एक मजदूर

मृतक राम विनय ग्राम राजकुमार बीघा थाना दाऊद नगर जिला औरंगाबाद का रहने वाला था, वहीं सुकलु कुमार ग्राम छाता पारा थाना उरगा कोरबा जिले का रहने वाला था। घटना की सूचना पर तमनार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

इसी मिक्सर मशीन की सफाई कर रहे थे दोनों मजदूर।

इसी मिक्सर मशीन की सफाई कर रहे थे दोनों मजदूर।

मृत दोनों युवक पिछले एक साल से जेपीएल क्षेत्र में रहकर काम कर रहे थे। दोनों विवेक कंस्ट्रक्शन में काम करते थे। तमनार थाना प्रभारी ने बताया कि मिक्सर मशीन की सफाई के दौरान ड्रिल मशीन में करंट फ्लो होने के कारण 2 लोगों की मौत हो गई है। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    रायपुर : आईटीआई में प्रवेश : 21 सितंबर रात्रि 11.59 बजे तक होगा पंजीयन

                                    सातवें और आठवें चरण की कांउसलिंग का शेड्यूल जारीपहले...

                                    रायपुर : छीरपानी जलाशय के कार्यों के लिए 8.10 करोड़ रूपए स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कबीरधाम जिले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories