Friday, April 19, 2024
Homeदुर्गCG बिग न्यूज: कोरोना से पूरा परिवार खत्म; 9 दिन में एक...

CG बिग न्यूज: कोरोना से पूरा परिवार खत्म; 9 दिन में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, मां-पिता और दो बेटों की हुई मौत….

दुर्ग। कोरोना छत्तीसगढ़ में बेकाबू होता जा रहा है। देश के टॉप-3 कोरोना संक्रमित राज्यों में छत्त्तीसगढ़ शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर अगर कहीं सबसे ज्यादा फूटा है, तो वो दुर्ग है। दुर्ग में औसतन हर दिन 800 के करीब मरीज मिल रहे हैं। एक सप्ताह में दुर्ग में 3921 मरीज मिले हैं, जबकि 35 लोगों की मौत हुई है। दुर्ग में कल तो एक ही दिन में 900 से ज्यादा केस आने के बाद हड़कंप मच गया।

कोरोना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरी रावत फैमली को इस बीमारी ने अपना शिकार बना लिया। परिवार के अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और जो बचे हैं वो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

9 दिन में एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत

भिलाई के सेक्टर-4 में एक ही परिवार के 4 लोगों की 9 दिन के भीतर मौत हो गयी। मां-पिता के अलावे दो बेटों की इस कोरोना से बीमारी से अब तक मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना संक्रमित एक महिला और दो छोटे बच्चे कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। दरअसल भिलाई में रहने वाले हरेंद्र सिंह रावत का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया था। उनकी तबीयत 12 मार्च को खराब हो गयी और फिर 16 मार्च को उनकी मौत हो गयी। हरेंद्र सिंह रावत के बाद उनके बड़े बेटे 51 साल के मनोज सिंह रावत की भी तबीयत बिगड़ गयी, उन्हें एम्स लाया गया, लेकिन उनकी मौत 21 मार्च हो गयी। हरेंद्र सिंह रावत की पत्नी और मनोज रावत की मां कौशल्या रावत की तबीयत भी इस दौरान बिगड़ गयी, उनकी मौत कल सुबह हो गयी और फिर दोपहर बाद हरेंद्र सिंह रावत के छोटे बेटे 44 साल के मनीष की भी मौत हो गयी। फिलहाल दिवंगत हरेंद्र रावत की बहू और उनका दो पोता कोरोना संक्रमित है, जिनका इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular