Thursday, September 18, 2025

चलती बस पर गिरा पेड़, डेढ़ घंटे लगा जाम… अचानक मौसम बदलने से NH-30 पर हुआ हादसा; गाड़ी के शीशे टूटे

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में जगदलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे 30 पर चलती बस के ऊपर एक पेड़ गिर गया। इस हादसे में बस का कांच टूट गया। ड्राइवर को मामूली चोटें आईं हैं। हालांकि, बड़ा हादसा टल गया है। इधर, इस हादसे के बाद करीब एक से डेढ़ घंटे तक मार्ग बाधित रहा। फॉरेस्ट की टीम ने पेड़ को हटाकर मार्ग बहाल किया। मामला भानपुरी थाना क्षेत्र का है।

दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही।

दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को बस्तर जिले में मौसम बदला। भानपुरी इलाके में तेज हवाएं चली। इसी बीच जगदलपुर से रायपुर जा रही एक यात्री बस जब सोनारपाल के पास पहुंची तो चलती बस पर अचानक एक पेड़ गिर गया। इस हादसे में बस के सामने का शीशा टूट गया। हालांकि, बस में सवार अन्य यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के बाद जैसे-तैसे कर सारे सवारियों को नीचे उतारा गया।

बस का शीशा टूट गया।

बस का शीशा टूट गया।

फिर इस बात हादसे की खबर पुलिस और वन विभाग को दी गई। बीच सड़क पर हादसा होने की वजह से मार्ग भी जाम रहा। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। मौके पर पहुंची टीम ने करीब 1 से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को हटाया। जाम खुलने के बाद सारी वाहनों को निकला गया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मनरेगा कुंए से बदली किसान की तकदीर

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे विभागीय कामकाज की समीक्षा

                                    18 सितंबर को मंत्रालय में होगी बैठकरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1026.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1026.9...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories