Tuesday, November 5, 2024




Homeछत्तीसगढ़रायपुर: राज्य में शैक्षणिक व्यवस्था को चाक-चौबंद करने विशेष पहल...

रायपुर: राज्य में शैक्षणिक व्यवस्था को चाक-चौबंद करने विशेष पहल…

  • राज्य स्तरीय अधिकारी कर रहे शालाओं का औचक निरीक्षण
  • राज्य स्तरीय अधिकारियों को सौपे गए जिले के प्रभार

रायपुर: राज्य शासन द्वारा राज्य में शैक्षणिक व्यवस्था को चाक-चौबंद करने विशेष पहल की गई है। राज्य स्तरीय अधिकारी जिलों में स्थित शैक्षणिक संस्थाओं का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। राज्य स्तरीय अधिकारी अपने प्रभार वाले जिले में 5 अगस्त तक शैक्षणिक संस्थाओं में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों और शासन की योजनाओं की आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मॉनिटरिंग करेंगे। राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अधिकारियों को जिले का आबंटन किया है।
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार अधिकारी अपने आबंटित जिले में नए शिक्षा सत्र में विशेष तौर पर शालाओं में शिक्षकों की अनुपस्थिति या विलंब से उपस्थिति, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, प्रार्थना सत्र का क्रियान्वयन, निर्धारित शैक्षणिक कलेण्डर अनुसार अध्यापन कार्य, बैगलेस डे का पालन, समय-सारिणी अनुसार शाला का संचालन, नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (सेजेस) का संचालन, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश, सायकल की उपलब्धता सहित मध्यान्ह भोजन का नियमित क्रियान्वयन का मूल्यांकन कर इनका पालन सुनिश्चित करवाएंगे। शैक्षणिक संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार लोक शिक्षण संचालनालय के अपर संचालक श्री जे.पी. रथ को कोरबा, उप संचालक श्री आशुतोष चावरे को दुर्ग, उप संचालक श्री राकेश पांडेय को दंतेवाड़ा, उप संचालक श्री करमन खटकर को बलौदाजार-भाटापारा, उप संचालक वित्त सुश्री श्रद्धा सुमन एक्का को रायपुर, सहायक संचालक श्री हरीश वरू को धमतरी, सहायक संचालक श्री महेश नायक को बेमेतरा, सहायक संचालक श्री बजरंग प्रजापति को जगदलपुर, सहायक संचालक श्री एम. रघुवंशी को कांकेर, सहायक संचालक श्री प्रवीण श्रीवास्तव को सरगुजा, सहायक संचालक श्री आर.के. त्रिपाठी को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सहायक संचालक श्री भौमराज कौशल को कोण्डागांव, सहायक संचालक श्री अमित तम्बोली को मुंगेली, सहायक संचालक श्री आर. के. तिवारी को महासमुंद, सहायक संचालक श्री दिनेश शर्मा को गरियाबंद, सहायक संचालक श्री ओम प्रकाश देवांगन को मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले का प्रभार सौपा गया है।

इसी प्रकार समग्र शिक्षा अभियान के अपर संचालक श्री के.सी. काबरा को बिलासपुर, संयुक्त संचालक श्री संजीव श्रीवास्तव को जांजगीर-चांपा, सहायक संचालक श्री भूपेश फाये को नारायणपुर, सहायक संचालक श्री संजय शर्मा को बीजापुर, सहायक संचालक श्री अखिल रायजादा को राजनांदगांव, सहायक संचालक श्री अजय पिल्लै को सुकमा, सहायक संचालक श्रीमती सीमा गौराह को बालोद, सहायक संचालक श्री हेमंत पाटले को जशपुर, सहायक संचालक श्री ए.के. देशपाण्डे को बलरामपुर, सहायक संचालक श्रीमती पुष्पा निषाद को कवर्धा जिले की जिम्मेदारी सौपी गई है।
संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर डॉ. योगेश शिवहरे को सक्ती, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर की उप संचालक श्रीमती दिव्या लकड़ा को रायगढ़, उप संचालक श्रीमती पुष्पा किसपोट्टा को सारंगढ़-बिलाईगढ़, सहायक संचालक श्री वी.के. तिवारी को कोरिया, सहायक संचालक श्री कौस्तुभ चटर्जी को सूरजपुर, सहायक प्राध्यापक श्री सुशील राठौर को खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई और प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर श्री आर. के. वर्मा को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी जिले की शैक्षणिक संस्थान के आकस्मिक निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग का प्रभार सौपा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular