Tuesday, November 5, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबायूट्यूब चैनल पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने का विरोध... विश्व हिंदू परिषद...

यूट्यूब चैनल पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने का विरोध… विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने CSP को दिया आवेदन, कहा- ऐसे चैनल बंद करें

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने कुछ यूट्यूब चैनलों के खिलाफ मोर्चा खोला है। हिंदू संगठन के सदस्यों का कहना है कि, मनोरंजन की आड़ में अश्लीलता फैलाई जा रही है। अश्लील वीडियोज अपलोड किए जा रहे हैं। वर्तमान में यूट्यूब कुछ नई चीजें सीखने, बच्चों की पढ़ाई का सबसे बड़ा जरिया है। लेकिन, इसका गलत उपयोग किया जा रहा है।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने कुछ यूट्यूब चैनलों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए जगदलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा है। बजरंग दल जिला संयोजक घनश्याम नाग ने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि पढ़ाने की आड़ में अश्लीलता परोस रहे यूट्यूब चैनल का जो संचालन कर रहे हैं, संबंधित व्यक्ति पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

हिंदू संघठन के सदस्यों ने कहा कि, भारतीय इतिहास, भूगोल, गणित और अन्य कई विषयों में अभद्रता पूर्वक वीडियो बनाई गई है। आज छात्र नई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर पढ़ाई कर रहे हैं। जिसमें यूट्यूब का प्रमुखता से उपयोग किया जाता है। ऐसे चैनलों पर डाले गए वीडियो छात्रों और समाज में बुरा असर डालेगी। इसलिए उन वीडियो को भी डिलीट करवाने की मांग की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular