Thursday, September 18, 2025

कोरबा: महापौर ने बस्तीवासियों से मिलकर जानी समस्याएं, निराकरण हेतु दिये निर्देश…

कोरबा (BCC NEWS 24): महापौर श्रीराजकिशोर प्रसाद आज वार्ड क्र. 26 मुड़ापार बस्ती जनता के बीच पहुंचे। वहॉं के निवासियों ने मोहल्ला के एक स्थान से बरसाती पानी के निकासी  संबंधी समस्या से महापौर को अवगत कराया। जिसे संज्ञान में लेते हुए महापौर ने निगम के स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को इससे तत्काल अवगत कराया एवं मौके पर पहुचंकर स्वच्छता विभाग की टीम द्वारा वार्डवासियों ने जिन स्थानों पर पानी की निकासी बाधित होने की जानकारी दी थी, उन स्थानों पर पहुंचकर साफ-सफाई का कार्य कर बस्ती के पानी की निकासी संबंधी समस्याओं का तत्काल समाधान कराया।

महापौर श्री प्रसाद ने बस्ती वासियों से आग्रह किया कि नालियों में गंदगी, प्लास्टिक आदि न फेकें, उससे नालियो का पानी नहीं निकल पाता है और नालियो के जाम की स्थिति होने की संभावनाएॅं बन जाती है। बरसात का पानी निर्वाध गति से बहे, इस हेतु महापौर श्री प्रसाद ने बस्तीवासियों को समझाईश देते हुए उनसे सहयोग की अपेक्षा की। महापौर श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के राजस्व मंत्री व हमारे क्षेत्र के विधायक श्री जयसिंह अग्रवाल का मानना है कि मूलभूत सुविधाएॅं प्रदान कराना निगम का मुख्य कर्तव्य है। उनके द्वारा समय-समय पर प्रत्येक वार्डो के विकास कार्यों के साथ-साथ वार्डों के साफ-सफाई  कार्य नियमित होती रहे विशेष कर बरसात के पानी का जमाव न होने पावे, नालियो में पानी का जमाव न हो, दवाओं का छिड़काव नियमित रूप से होती रहे, ताकि मच्छरों का प्रकोप कम हो सके, इसके लिए महापौर द्वारा निर्देश दिया गया। श्री प्रसाद ने आगे कहा कि बरसात पूर्व से ही नाले-नालियों की साफ-सफाई का कार्य कराये गये हैं, उसके बावजूद वार्ड वासियों के द्वारा शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल उस वार्ड में पहुंचकर उनकी समस्याओ का समाधान कराने का प्रयास नगर पालिक निगम एवं उसकी सहयोगी टीमों द्वारा कराया जा रहा है। भ्रमण के दौरान वार्ड पार्षद व मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, पार्षद शैलेन्द्रसिंह (पप्पी), आंगन बाई, बॉबी चौहान, नगर पालिक निगम के अधिकारी कर्मचारी के साथ अन्य वाडवासी उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मनरेगा कुंए से बदली किसान की तकदीर

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    रायपुर : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना

                                    रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रदेश शासन...

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories