Tuesday, September 16, 2025

सूरजपुर: बीएलओ एवं सुपरवाईजरों को त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए दिया गया प्रशिक्षण…

  • जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण में उपस्थित जनों को दिलाई शपथ

सूरजपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियका वर्मा की उपस्थिति में आज जनपद पंचायत प्रतापपुर के सभा कक्ष में मतदाता सूची के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण सत्र में बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण बैठक किया गया। जनपद क्षेत्र के समस्त बीएलओ एवं सुपरवाईजरों को त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण हेतु विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बीएलओ को डोर-टू-डोर सघन जांच करते हुए बीएलओ वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से 31 जुलाई 2023 तक कार्य पूर्ण करने के लिए बताया गया। अगले चरण में विभिन्न निर्धारित तिथियों में जिसमें मतदाता सूची के पुनरीक्षण के कार्य किया जाना है। 02 अगस्त 2023 को मतदान एकीकृत मतदाता सूची प्रथम प्रकाशन, दावा आपत्ति करने के तिथि 02 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक, दावा आपत्ति हेतु विशेष तिथियों 12,13 एवं 19, 20 अगस्त 2023 होगी। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण 22 सितंबर 2023 तक किया जायेगा। मतदाता सूची का डाटाबेस तैयार करना एवं पूरक सूचियों की छपाई 29 सितंबर 2023 तक की जायेगी। त्रुटि रहित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 को किया जाना सुनिश्चित है। इस प्रशिक्षण सत्र में बीएलओ एवं सुपरवाईजरो को सघन पुनरिक्षण के साथ-साथ तीन विभिन्न प्रकार की सूचीयों को तैयार करने की जानकारी दी गई। जिसमें पीडीएस मतदाता सूची, 80 वर्ष से अधिक के समस्त मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं की सूची शामिल है। बीएलओ का पुनरीक्षण के संबंध में विभिन्न प्रकार के कार्य जैसे मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फार्म 6, नाम हटाने के लिए फार्म 7 तथा संषोधन करने के लिए फार्म 8 विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण सत्र में जिला निवार्चन अधिकारी, उप निर्वाचन अधिकारी एवं जिला सीईओ के द्वारा बीएलओ को उनके दायित्वों से अवगत कराते हुए त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित बीएलओ, सूपरवाइजरों एवं अन्य लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रेमचंद सोनी एवं विधानसभा स्तरीय टीम द्वारा बीएलओं एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रतापपुर एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, जनपद सीईओ निजामुद्दीन सहित जनपद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories