Thursday, September 18, 2025

11 केवी का तार टूटकर गिरा, युवक की मौत… बाइक से जा रहा था तभी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया, मौके पर गई जान

रायगढ़: जिले में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक शुक्रवार दोपहर विश्वासगढ़ चर्च के पास से गुजर रहा था इसी दौरान बिजली का हाइटेंशन तार टूटकर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पत्नी गर्भवती भी है। मामला जूटमिल थाना इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम अनिरुद्ध गुप्ता है जो 30 साल का था। युवक मेडिकल दुकान में काम करता था और किसी दुकानदार को दवाई देने जा रहा था। इसी दौरान उस पर हाइटेंशन तार टूटकर गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा और जांच में जुट गई है।

30 साल का मृतक युवक अनिरुद्ध परिवार में सबसे बड़ा भाई था।

30 साल का मृतक युवक अनिरुद्ध परिवार में सबसे बड़ा भाई था।

युवक की मौत के बाद फूटा गुस्सा, बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी

युवक की मौत के बाद शनिवार दोपहर भाजपा-कांग्रेस सहित आसपास के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की है। बिजली विभाग के कार्यालय के सामने चक्काजाम किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक युवक की जान गई है। युवक घर का एकमात्र कमाई करने वाला सदस्य था। आसपास के लोगों ने मुआवजे की मांग की है। उसके परिजनों में से किसी एक को सरकारी नौकरी देने की मांग पर भी अड़े रहे।

8 महीने की गर्भवती है मृतक की पत्नी

बताया जा रहा है कि, शहर के गांजा चौक में रहने वाला मृतक युवक अनिरुद्ध तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और परिवार का कमाऊ सदस्य था। डेढ़ साल पहले ही अनिरुद्ध की शादी हुई थी और अभी उसकी पत्नी 8 महीने की गर्भवती भी है। ऐसे में परिवार को अनिरुद्ध की मौत से सदमा लगा है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories